करें आंवले का इस्तेमाल, पाएं सेहत से भरपूर बाल

Written by Team BB14th Sep 2018
करें आंवले का इस्तेमाल, पाएं सेहत से भरपूर बाल

क्या आप बालों के झड़ने से परेशान हैं? या फिर रूखे बालों से निजात पाना चाहती हैं? हम आपको सलाह देंगे कि इस बार, हर बार की तरह केमिकल से बने प्रोडक्ट्स से परे कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाकर देखें. बहुत से केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स भी आपके बालों में तनाव, उनके टूटने और रूखेपन का एक बड़ा कारण हो सकते हैं, क्योंकि इनकी वजह से आपको बार-बार सलून जाकर ट्रीटमेंट्स और हेयर स्पा वगैरह भी तो लेना पड़ता है. अपने बालों को नैसर्गिक रूप से मज़बूत और हेल्दी बनाने के लिए आपको बहुत प्रयास करने पड़ सकते हैं, पर यक़ीन मानिए कि इसकी संतुष्टि ही अलग होगी. साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि सेहतमंद बालों के लिए संतुलित आहार लेना भी बहुत ज़रूरी है.

ये तो आप भी जानती होंगी कि बालों का झड़ना एक आम समस्या है और पुराने बाल की जगह नया बाल ले लेता है, पर ज़रूरत से ज़्यादा बाल झड़ने से बाल पतले हो जाते हैं. आंवला यूं भी बालों को सबसे अधिक पोषण देनेवाली आयुर्वेदिक औषधि है, इसमें ढेर सारे चिकित्सकीय गुण होते हैं, जो कई-कई तरीक़ों से बालों के लिए उपयोगी होते हैं. चाहे कच्चा आंवला हो, सुखाकर पाउडर बनाया हुआ आंवला हो या आंवले का तेल हो... सभी बालों के लिए फ़ायदेमंद हैं. आंवला प्राकृतिक कंडिशनर है, जो आपके बालों को मोटा, घना और मज़बूत बनाता है.

यहां हम आंवले के कुछ फ़ायदों के बारे में बता रहे हैं और हमें भरोसा है कि इन्हें जानने के बाद आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह आंवला अपनाने को प्राथमिकता देने का मन बना ही लेंगी.

 

बालों का बढ़ना

बालों को देता है मज़बूती

 

डैंड्रफ़ की छुट्टी

बालों को देता है मज़बूती

 

क्लेंज़र

बालों को देता है मज़बूती

 

फ्रिज़ी बालों का समाधान

बालों को देता है मज़बूती

 

बालों में प्राकृतिक चमक

बालों को देता है मज़बूती

 

बालों को देता है मज़बूती

बालों को देता है मज़बूती

Team BB

Written by

7709 views

Shop This Story

Looking for something else