आप अपने बालों का बहुत खयाल रखते होंगे और एक बढ़िया हयर केयर रूटीन भी अपनाते होंगे, लेकिन क्या इसके बावजूद भी आपको अपने बालों से शिकायत है? क्या कई कोशिशों के बावजूद आपके बाल डल और ड्राय लगते हैं? यदि ऐसा है तो ज़रा सोचें कि कहीं आप हेयर केयर में कोई मिस्टेक्स यानी गलती तो नहीं कर रहे, जिससे आपके बालों की सेहत पर असर पड़ रहा हो। आइए, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी मिस्टेक्स के बारे में, जो शायद आपके बालों को नुकसान पहुंचा रही हो।
- 01. बालों में ज़्यादा कंघी न करें
- 02. हेयर स्प्रे यूज़ न करना
- 03. गीले बालों में कंघी करना
- 04. स्कैल्प पर कंडीशनर लगाना
- 05. हेयर मास्क न लगाना
01. बालों में ज़्यादा कंघी न करें

ये बीते जमाने की बात है, जब कहा जाता था कि आपको दिन में 100 बार बालों में कंघा करना चाहिए। लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा भूल कर भी न करें। आपको ज़रूरत है तब तक बाल बनाने की, जब तक कि आपके बाल सुलझ न जाएं। ज़्यादा बार बालों में कंघा या ब्रश करने से वो टूट सकते हैं।
02. हेयर स्प्रे यूज़ न करना

यह पढ़कर आपको आश्चर्य जरूर हो रहा होगा। है न? आप यह सोचकर हेयर स्प्रे यूज़ नहीं करते होंगे कि इससे बालों को नुकसान होगा, तो आप गलत सोचते हैं। हेयरस्प्रे में पॉलीमर होता है, जो आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पहले यह धारणा था कि हेयर स्प्रे में मौजूद एल्कोहल बालों पर ही रह जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। वास्तव में, जब आप स्प्रे करते हैं, तभी एल्कोहल हवा में उड़ जाता है, बचता है तो पॉलीमर, जो आपके बालों पर टिक जाता है और ह्यूमिडिटी बनाए रखता है व उन्हें फ्रिज़ फ्री बनाता है। यदि आप ऐसा प्रोडक्ट ढूंढ रहे हैं, जो ह्यूमिडिटी से बालों को बचाए व फ्रिज़ कंट्रोल करे, तो आप Tresemme Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Smooth Hold Level 2 Hair Spray ट्राय करें। यह आपको नेचुरल व फ़्लेक्सीबल फिनिश देगा।
03. गीले बालों में कंघी करना

जब आपके बाल गीले होते हैं, तब सबसे ज़्यादा कमजोर होते हैं और ऐसे में व आसानी से टूट जाते हैं। इसके अलावा गीले बाल में कंघी करने से बाल सूखने के बाद फ्रिज़ी हो जाते हैं। बेहतर होगा कि आप बाल धोने से पहले उनमें कंघी कर लें और धोने के बाद उनमें उंगलियां फिरा लें।
04. स्कैल्प पर कंडीशनर लगाना

इस बात को ध्यान में रखें कि कंडीशनर आपकी स्कैल्प के लिए नहीं है, यह आपके बालों के लिए बना है। स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से आपके फोलिकल्स क्लॉग हो सकते हैं और बाल चिपचिपे लगने लगते हैं। आप थोड़ा-सा Love Beauty & Planet Natural Coconut Water & Mimosa Volume Conditioner लें और इसे स्कैल्प से कुछ इंच छोड़कर यानी बालों के बीच से लेकर सिरों तक लगाएं। यह आपके बालों में वॉल्यूम देगा और इसमें चमक बनाए रखेगा।
05. हेयर मास्क न लगाना

आप अपने चेहरे को रोज़ाना मॉइश्चराइज़ करते हैं और फेस मास्क लगाते हैं, ताकि स्किन को पोषण मिले। है न? तो फिर बालों को नज़रअंदाज़ क्यों करना? कंडीशनर लगाना बालों के लिए अच्छा है, लेकिन यदि आप बालों को अच्छी तरह पोषण देना चाहती हैं और हाएड्रेट करना चाहती हैं, तो मास्क लगाएं। The Dove Intense Damage Repair Hair Mask आपके बालों के लिए परफेक्ट है। इसमें है ¼ मॉइश्चराइज़िंग मिल्क, जो बालों को गहराई से पोषण देता है और केरेतीं ऐक्टिव्ज़ बालों के डैमेज को रिपेयर करता है।
Written by Suman Sharma on 6th Sep 2021