हम सभी को अपने बालों से प्यार भी है और उन पर बहुत ग़ुस्सा भी आता है, है ना? जहां हमें अपने बालों के ख़ूबसूरत नज़र आने वाले यानी अच्छे दिखने वाले गुड हेयर डेज़ बहुत पसंद आते हैं, वहीं बैड हेयर डेज़ यानी बालों के बुरे दिखाई देने वाले दिनों में बहुत खीझ भी आती है. आपके साथ भी ऐसा ही है तो ध्यान से सुनिए... क्योंकि अब आपकी इस स्थिति में हमेशा के लिए बदलाव होने वाला है.
हमने हाल ही में डव न्यूट्रिटिव सलूशन्स रेंज/ Dove Nutritive Solutions range को आज़माया और हम आपको यह बताने से रोक ही नहीं पा रहे हैं कि हमने इसे कैसा पाया और कैसे ये दूसरे हेयर प्रोडक्ट्स से अलग और कारगर है. इस बारे में और जानकारी चाहती हैं? तो आगे पढ़िए, क्योंकि यहां वह सब मौजूद है, जो आपको इसके बारे में जानना ही चाहिए...

क्या?
इस ब्रैंड की नई रेंज- द डव न्यूट्रिटिव सलूशन्स क्षतिग्रस्त बालों की समस्याओं को दूर करती है, जैसे- फ्रिज़ी, रूखे और बेजान बाल.
हमें यह क्यों पसंद आया?
इस रेंज में आठ नए डव शैम्पू और कंडिशनर शामिल हैं, जो प्रो-मॉइस्चर कॉम्प्लेक्स, न्यूट्री-ऑयल्स, न्यूट्रिटिव सीरम के अलावा और भी ढेर सारे बालों से प्यार करने वाले ऐसे इन्ग्रीडिएंट्स से भरपूर हैं, जो ड्राइ बालों की हर समस्या का समाधान करते हैं. ये इन्ग्रीडिएंट्स बालों की जड़ों से लेकर उनके सिरों तक उन्हें मुलायम और मैनेजेबल बनाते हैं.
इस रेंज में क्या-क्या है?
डव इन्टेंसिव रिपेयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर
रूखे और क्षतिग्रस्त (ड्राइ ऐंड डैमेज्ड) बालों को संवारने के लिए बना यह प्रोडक्ट, पोषण देने वाले ऐसे फ़ॉर्मूला से बना है, जो बालों को भीतर से पोषण देता है और हर बार बाल धोने के बाद आपको इसका प्रभाव दिखाई देता है. यह क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करता है और आपके बालों को सेहतमंद और चमकदार बनाता है.
डव डेली शाइन शैम्पू ऐंड कंडिशनर
बेजान बाल? वो क्या होते हैं? न्यूट्रिटिव सीरम और एक सौम्य फ़ॉर्मूला के तालमेल वाला यह शैम्पू आपके सामान्य बालों (नॉर्मल हेयर) को पोषण और चमक देता है और उन्हें रोज़ाना होने वाली टूट-फूट से भी बचाता है.
डव नरिशिंग ऑयल केयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर
ऐसे न्यूट्री-ऑयल्स, जो बालों को गहराई तक जाकर पोषण देते हैं, से भरपूर यह शैम्पू और कंडिशनर आपके बालों को रोज़ाना हल्की चमक देते हैं. यह शैम्पू और कंडिशनर ड्राइ और फ्रिज़ी बालों के लिए हैं और ऐसे बालों को मुलायम, कोमल और चमकदार बनाते हैं.
डव स्प्लिट एंड्स शैम्पू ऐंड कंडिशनर
मौजूदा स्प्लिट एंड्स को कम करने और भविष्य में उन्हें होने से रोकने के लिए बनाए गए इस शैम्पू और कंडिशनर को टिप रीकन्स्ट्रक्टर फ़ॉर्मूला से बनाया गया है, जो न सिर्फ़ बालों को साफ़ करता है, बल्कि क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत भी करता है. हर बार बाल धोने पर आपको मिलते हैं, पहले से मज़बूत और सेहतमंद बाल.
डव डैंड्रफ़ केयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर
डव डैंड्रफ़ केयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर ज़ेडपीटीओ (ZPTO) बेस्ड है, जो चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित ऐंटी-डैंड्रफ़ ट्रीटमेंट है. यह पहली बार से ही डैंड्रफ़ फ्लेक्स को कम करता है, ताकि आप अपना पसंदीदा ब्लैक टॉप बिना किसी झिझक के पहन सकें.
डव ड्राइनेस केयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर
क्षतिग्रस्त और रूखे बालों की सही देखभाल न की जाए तो उनके और ज़्यादा क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है. डव ड्राइनेस केयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर न सिर्फ़ आपके बालों को मॉइस्चर देता है, बल्कि यह क्षतिग्रस्त बालों के प्रभाव को भी कम करता है.
डव ऑक्सिजन मॉइस्चर शैम्पू ऐंड कंडिशनर
आपके बालों को डव ऑक्सिजन मॉइस्चर शैम्पू ऐंड कंडिशनर के इस्तेमाल से जैसे एक नया जीवन मिलेगा. बालों को घना दिखाने और उनका वॉल्यूम अधिक दिखाने के लिए बनाए गए इस शैम्पू से आपके पतले बाल भी रोज़ाना घने और उछालभरे यानी बाउंसी नज़र आएंगे.

इस रेंज में क्या-क्या शामिल है?
डव इन्टेंसिव रिपेयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर/ Dove Intensive Repair Shampoo & Conditioner
डव डेली शाइन शैम्पू ऐंड कंडिशनर/ Dove Daily Shine Shampoo & Conditioner
डव नरिशिंग ऑयल केयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर/ Dove Nourishing Oil Care Shampoo & Conditioner
डव स्प्लिट एंड्स शैम्पू ऐंड कंडिशनर/Dove Split Ends Shampoo & Conditioner
डव हेयर फ़ॉल शैम्पू ऐंड कंडिशनर/Dove Hair Fall Shampoo & Conditioner
डव डैंड्रफ़ केयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर/Dove Dandruff Care Shampoo & Conditioner
डव ड्राइनेस केयर शैम्पू ऐंड कंडिशनर/Dove Dryness Care Shampoo & Conditioner
डव ऑक्सिजन मॉइस्चर शैम्पू ऐंड कंडिशनर/Dove Oxygen Moisture Shampoo & Conditione
Written by Shilpa Sharma on 19th Oct 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.