अगर आपके बाल डैमेज व बेजान हैं, तो आपको एक बार एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके का इस्तेमाल करके देखना ही चाहिए। जी हां, सेब का सिरका एक एंटी माइक्रोबियल, ऐसिडिक व विटामिन्स -मिनरल्स से भरपूर तत्व है, जो कि आपके स्कैल्प के लिए बेहद अच्छा है व यह डैमेज लॉक्स को फिर से दुरुस्त करता है।
लेकिन इस बात का खास ख़याल रखना जरूरी है कि सेब का सिरका को आपके बालों में डायरेक्टली इस्तेमाल से आपके स्कैल्प में जलन हो सकती है और आपके बाल ड्राई हो सकते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। सेब का सिरका के फायदों के सामने उसके साइड इफेक्ट ना के बराबर हैं । इसलिए हम आपको सलाह देनेगे कि आप the Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Range इस्तेमाल करना चाहिए, यह एक ऐसा नेचुरल सेब का सिरका एक ऐसा सिरका र है, जो आपके बालों को हेल्दी व स्ट्रांगर बनाने में मदद करता है। साथ ही यह किसी भी तरह के हानिकारक चीजों से मुक्त होता है, इसकी वजह से यह बालों सही तरीके से पोषण देता है। इसे 100 प्रतिशत रिसाइकल वाले बोतलों में पैक किया जाता है। यह एक वीगन व PETA अप्रूवड या प्रमाणित सर्टिफाईड क्रुएल्टी फ्री भी है।तो आइये आपको एप्पल सीडर विनेगर की कुछ खास खूबियों के बारे में बताते हैं।
- बालों को टूटने से रोकता है
- फ्रिज को कंट्रोल करता है
- बालों में चमक लाने के लिए
- स्कैल्प की गंदगी को साफ़ करता है
- यह जलन व सूजन को कम करने में मदद करता है
बालों को टूटने से रोकता है

अगर आपके बालों में नॉर्मल से अधिक पीएच लेवल है और अगर आपके बाल अल्कलाइन हैं, तो आपके बालों के टूटने की परेशानी हमेशा ज्यादा रहेगी। चूंकि सेब का सिरका एसिडिक होता है, यह बालों के पीएच लेवल को बैलेंस कर देता है, जिससे बालों के टूटने की परेशानी कम हो जाती है और बाल हेल्दी भी हो जाते हैं। अगर आप हेयर ब्रेकेज की परेशानी का सबसे आसान उपाय ढूंढ़ रही हैं तो आपको Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Sulfate Free Shampoo. इस्तेमाल करना चाहिए। यह प्राकृतिक सेब का सिरका है, जिसे स्विजरलैंड से लाया गया है, उसमें 100 प्रतिशत ऑर्गनिक कोकोनट ऑयल है। यह न केवल आपके बालों के टूटने की परेशानी को कंट्रोल करता है, बल्कि बालों को अच्छी तरह हेल्दी भी बनाता है। साथ ही इसमें केमिकल्स जैसे पैराबेन्स, डाई, फथलेट्स व सल्फेट क्लींजर जैसे हानिकारक केमिकल्स भी नहीं होते हैं।
फ्रिज को कंट्रोल करता है

ड्राई हेयर में अगर हाइड्रेशन की कमी हो तो इससे बाल फ्रिजी नजर आने लगते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ फ्रिज कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको सेब का सिरका का इस्तेमाल चाहिए। इसमें एस्टिक एसिड होता है, जो बालों की ड्राइनेस को खत्म करता है और बालों को फ्रिजी होने से रोकता है। आपके बाल कर्ली हैं या फिर टेक्सचर्ड हैं, पतले या मोटे हैं, सेब का सिरका इसे आसानी से मैनेज करता है, यह हर तरह के हेयर टाइप्स के लिए बेस्ट होता है। साथ ही यह बालों में चमक भी लाता है।
बालों में चमक लाने के लिए

अगर बेजान बालों के कारण आप अपना कॉन्फिडेंस खो रही हैं तो आपको सेब का सिरका इस्तेमाल करने की जरूरत है। इसमें जो तत्व हैं, यह बालों को अच्छी तरह से हेयर क्यूटिकल्स को मैनेज करते हैं व बालों को मुलायम बनाते हैं। साथ ही बालों को ऑयली होने से रोकते हैं। हम आपसे कहेंगे कि Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Paraben Free Conditioner इस्तेमाल करके देखिये। यह एक क्लीन ब्यूटी कंडीशनर है, जिसमें बालों को चमक देने के काफी गुण हैं, स्वीजरलैंड से नेचुरल रूप से लाये गए इस कंडीशनर में बालों में चमक बढ़ाने का खास गुण होता है। इसमें इजिप्ट की फ्लोरल खुशबू होती है। इसमें जैस्मिन एशेंसियल ऑयल होता है, जो आपके बालों को हाइड्रेट करता है। साथ ही इसमें ऑर्गनिक कोकोनट ऑयल भी होता है। इसमें पैराबेन्स, डाई, फ्टलेट्स व सल्फेट कुछ भी नहीं होता है।
स्कैल्प की गंदगी को साफ़ करता है

सेब का सिरका में एंटी बैक्टेरियल व एंटी फंगल गुण होते हैं, यह स्कैल्प के पीएच बैलेंस को मैनेज करता है, जिससे डैंड्रफ व बाकी परेशानियों से निजात मिलता है। आपके स्कैल्प के ऑइली हिस्से में जब अधिक बैक्टीरिया जमा हो जाता है, तो इससे डैंड्रफ होना शुरू होता है। ऐसे में एप्पल सिडर विनेगर काम करता है। यह स्कैल्प से यीस्ट, फंगस व बैक्टेरिया को खत्म करता है। इससे बालों में डैंड्रफ की परेशानी खत्म हो जाती है।
यह जलन व सूजन को कम करने में मदद करता है

आपका स्कैल्प अगर ड्राई है तो इसमें सेब का सिरका काफी कारगर सिद्ध हो सकता है। सेब का सिरका यीस्ट को बढ़ने से रोकता है, जिसकी वजह से आपको जलन, सूजन व खुजली की परेशानी से राहत मिलती है। यह स्कैल्प के पीएच बैलेंस को भी रिस्टोर करता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं।
Written by Suman Sharma on Oct 26, 2021