जब ऑफिस जाना हो तो सुबह का समय इतना व्यस्त होता है कि किसी चीज़ के लिए समय ही नहीं मिलता. बालों को धोना, ऑफिस के लिए आउटफिट निकालना, लिपस्टिक का सही शेड चुनना और इसके बाद टाइम ही नहीं होता कि हम ये तय कर सकें कि आज कौन सा हेयर स्टाइल बनाना है. ये तो आप भी जानते ही होंगे कि सही हेयर स्टाइल आपके लुक को निखार सकती है.
यदि आप पिछले कुछ समय से बालों को खुला रखती आई हैं या बन बनाती आई हैं, तो ये समय है रूल ब्रेक करने का. हम आपको बता रहे हैं कुछ हेयर स्टाइल्स, जो हर तरह की लेंथ के लिए सही है. ख़ास बात ये कि इन्हें बनाने में मुश्किल से 5 मिनट का समय लगता है.
शॉर्ट हेयर

साइड ब्रेड
कई लोगों का मानना है कि शॉर्ट हेयर में कोई हेयर स्टाइल नहीं बन सकता, इसलिए सिवाय उन्हें खुला छोड़ने के और कोई चारा नहीं है. लेकिन हम ऐसा नहीं मानते. क्यों? देखिये यह हेयर स्टाइल. बालों की एक साइड की पार्टिंग करें और क्राउन एरिया के बालों की एक साइड चोटी बनाएं.

साइड स्वेप्ट पिक्सी
पिक्सी कट सबसे आसान हेयर स्टाइल है. यह हर तरह की उम्र वाली लड़कियों पर अच्छा लगता है. यदि आपके भी इस तरह से पिक्सी हैं, तो उन्हें एक साइड में करें और बॉस वाली वाइब्स दें.
मीडियम हेयर

हाई पोनीटेल
पोनीटेल एक ऐसी हेयर स्टाइल है, जो हर किसी पर अच्छी लगती है. ऑफिस जाना हो तो यह हेयर स्टाइल परफेक्ट है, क्योंकि इसमें समय भी नहीं लगता और चुटकियों में बन जाती है. हाई पोनी बनाएं, इससे बालों में वोल्यूम भी नज़र आयेगा.

मेस्सी हाफ बन
क्या आप इस कशमकश में हैं कि बालों का बन बनाएं या उन्हें खुला छोड़ें? जब कभी ऐसा हो तो अपने बालों का क्राउन सेक्शन लें और ट्विस्ट करके मेस्सी बन बना लें और बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें. बाकी बालों को खुला रखें. इस हेयर स्टाइल के साथ एक सॉलिड, क्रिस्प शर्ट पहनें और अपने ऑफिस लुक को एक नया लेवल दें.
लॉन्ग हेयर

ब्रेडेड हाफ बन
लम्बे बालों की खासियत ये है कि आप कई तरह के लुक्स ट्राय कर सकते हैं. बन्स और ब्रेड्स को छोड़िये और डेड हाफ बन बनाइये. क्राउन एरिया से बालों का एक सेक्शन लें और दोनों तरफ से थोड़े-थोड़े बालों को लेकर गूंथना शुरू कर दें. जब पूरी चोटी बन जाय तो इसे लूज़ली ट्विस्ट करें और बॉबी पिन्स से सेक्योर कर लें.

साइड फिशटेल ब्रेड
हालांकि कॉमन फिशटेल ब्रेड्स काफी एलीगेंट लगती है और करीब हर तरह के आउटफिट्स के साथ जंचती है. ये साइड फिशटेल ब्रेड और बैंग्स बनाएं. इसके साथ आई मेकअप सिंपल रखें.
इमेज कर्ट्सी: Instagram and Pinterest
Written by Suman Sharma on Mar 25, 2021