तो आपके बाल पतले और चपटे हैं और आपको पता भी नहीं है कि सर्दियों के मौसम में इनकी देखभाल किस तरह की जाए. हमें पता है कि आप कितने संघर्ष से जूझ रही हैं. क्योंकि ठंड में ये बाल और ज़्यादा रूखे और बेजान हो जाते हैं. यदि आपकी भी समस्या यही है कि आपके बाल हमेशा ही बेजान और चपटे नज़र आते हैं तो उनमें जान डालने और उन्हें उछालभरा यानी बाउंसी बनाने के इन तरीक़ों को अपनाने में पलभर की भी देर न करें.

# हल्का यानी लाइटवेट कंडिशनर चुनें

# बालों को सुलझाएं यानी डीटैंगल करें

# बालों को टीज़ करें

# हेयरस्टाइल छोटा रखें

# अपने बालों से खेलना बंद कर दें

 

# हल्का यानी लाइटवेट कंडिशनर चुनें

# हल्का यानी लाइटवेट कंडिशनर चुनें

हेल्दी और पोषित यानी नरिश्ड बालों के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप बाल धोने के बाद उन्हें कंडिशन करें. इसके लिए डब रिजुवनेटेड वॉल्यूम कंडिशनर/ Dove Rejuvenated Volume Conditioner का इस्तेमाल करें. यह बालों को गहराई से पोषण देता है और न्यूट्रिएंट्स को आपके बालों के भीतर लॉक कर देता है. यदि आप बालों को घना दिखाना चाहती हैं तो कंडिशनर कान के स्तर से नीचे की ओर के बालों में लगाएं.

 

# बालों को सुलझाएं यानी डीटैंगल करें

# बालों को सुलझाएं यानी डीटैंगल करें

उलझे हुए बाल न सिर्फ़ चिढ़ पैदा करते हैं, बल्कि इससे आपके बालों को नुक़सान भी पहुंचता है. वे अजीब और बेजान नज़र आते हैं. बालों को उलझने से बचाने और जल्दी सुलझाने के लिए रात को सुरक्षात्मक हेयरस्टाइल बनाएं, जैसे- ढीला टॉप-नॉट या ढीली चोटी. दूसरी बात एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि ये आपके बालों को ड्राइ बना देते हैं और रूखे बाल ज़्यादा उलझते हैं. बालों की उलझनों को सुलझाने का एक और तरीक़ा है हमेशा अपने साथ ब्रश रखें. और बालों को सुलझा लें! यात्रा के दौरान अपने बालों को बन या शीन्यान यानी जूड़े में बांधे रखें. 

 

# बालों को टीज़ करें

# बालों को टीज़ करें

आप अपने बालों को कम से कम ख़ास अवसरों पर तो बेजान यानी लाइफ़लेस दिखाना पसंद नहीं करेंगी. ऐसे मौक़ों पर पुराने समय की बालों को टीज़ करने की ट्रिक काम आएगी और आपके बालों को घना दिखाएगी. इसके लिए रैटटेल कोम लें और क्राउन से दो-तीन इंच के बालों को अलग कर लें. अब अपने बालों को स्कैल्प से चार इंच का हिस्सा छोड़कर सौम्यता से बैक्कोम करें. इसे हेयरस्प्रे लगा कर सेट करें और फिर सौम्यता से बालों की टॉप लेयर को कोम की सहायता से स्मूद करें. और आप घने बालों के साथ तैयार हैं!

 

# हेयरस्टाइल छोटा रखें

# हेयरस्टाइल छोटा रखें

निस्तेज, बेजान बालों के साथ सबसे अच्छा होता है शॉर्ट हेयरस्टाइल. लंबे बाल भारी हो जाते हैं, जिसकी वजह से ये जड़ों से नीचे की ओर खिंचते हैं और पतले, चपटे व अजीब नज़र आते हैं. हेयस्टाइल शॉर्ट होगा तो बेजान बाल कम से कम घने तो नज़र आएंगे!

 

# अपने बालों से खेलना बंद कर दें

# अपने बालों से खेलना बंद कर दें

अपने बालों से खेलते रहने की आदत को जल्द से जल्द अलविदा कह दें! ऐसा करने से आपकी उंगलियों में लगा प्राकृतिक तेल आपके बालों में ट्रांस्फ़र हो जाता है, जिससे बाल चिपचिपे नज़र आने लगते हैं. अपने साथ कंघी यानी कोम रखें, ताकि जब भी टचअप की ज़रूरत हो आप कोम का इस्तेमाल करें ना कि अपनी उंगलियों का.

फ़ोटो: पिनटरेस्ट