सिल्की और स्ट्रेट दिखने में बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन ये उतने ही मेसी भी लगते हैं और कई बार ऐसा लगता है जैसे अभी सोकर बिस्तर से उठे हों। ख़ासतौर पर इन दिनों जब आप सारा दिन घर पर बिता रही हों, तब आप बाल बनाने की परवाह भी नहीं करतीं। जबकि जिनके बाल सिल्की और स्ट्रेट होते हैं, वो बालों को टेक्सचर देने की कोशिश में लगे होते हैं। क्या आप भी इनमें से एक हैं? तो, हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने स्ट्रेट और बोरिंग बालों में टेक्सचर ला सकते हैं, वो भी सिर्फ़ कुछ आसान स्टेप्स में। आइये, जानते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप।

फ़ोटो कर्ट्सी: @gavertatelier
स्टेप 01: सबसे पहले कोम्ब से बालों को सुलझा लें। अब कोम्ब से बालों की पार्टिंग कर लें, जो भी साइड आपको ठीक लगे।
स्टेप 02: अब अपने स्ट्रेट बालों में एक सी साल्ट स्प्रे, जैसे - TONI & GUY Hair Casual Sea Salt Texturising Spray लगाएं। इसके लिए जड़ों से होते हुए सिरों पर स्प्रे करें।
स्टेप 03: अब हेयर ड्रायर से बालों को थोड़ा-सा सुखा लें। बालों के नीचे के हिस्सों को थोड़ा स्क्रंच कर लें।
स्टेप 04: अब पैडल ब्रश और ब्लो ड्रायर की मदद से प्रोडक्ट को अपने बालों में समान रूप से लगा लें।
स्टेप 05: बालों में टेक्सचर लाने और थोड़ा मेसी दिखाने के लिए एक फ्लैट आयरन लें और और बालों के सिरों के दो इंच के सेक्शन को थोड़ा मोड़ लें। इसके लिए पहले सेक्शन को इनवर्ड यानी अंदर की ओर और दूसरे सेक्शन को आउटवर्ड यानी बाहर की ओर बेंड करें और फिर इसे दोहराएं।
स्टेप 06: अब अपने बालों में उंगलिया फिराएं और एक बार फिर से बालों के सिरों को स्क्रंच करें।
फ़ोटो कर्ट्सी: @tamannaahspeaks
Written by Suman Sharma on 28th Sep 2020