हम आपको बता रहे हैं 5 तरीके, जिससे आप अपनी हेयर स्टाइल को एक मेकओवर दे सकते हैं और लग सकते हैं गोर्जियस। आइये, जानते हैं कैसे...

 

बैंग-ऑन

बैंग-ऑन

क्या आप जानते हैं कि यदि आप अपना लुक बदलना चाहती हैं, तो सबसे बेहतर क्या हो सकता है? फ़ेस फ्रेमिंग बैंग्स... जी हां। ये हर तरह के हेयर टाइप्स और लंबाई वालों को सूट करते हैं। इस स्टाइल में आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और यह आपके फ़ेस के शेप को डिफ़ाइन भी करता है। आप अपने फ़ेस के शेप के अनुसार बैंग्स चुन सकते हैं, जैसे- चौपी बैंग्स, कर्टेन बैंग्स से लेकर बेबी बैंग्स।

 

कलर करवाएं

कलर करवाएं

बालों को ड्रामेटिक लुक देना हो तो हाईलाइट्स करवाएं। नियोन शेड्स आपका लुक बदल सकते हैं। आप चाहें तो कोई लाइटर शेड चुनें और पाएं नया लुक। यह आपकी उम्र को कम दिखाता है।

 

एक्सेसरी ऐड करें

एक्सेसरी ऐड करें

बालों में हेयर बैंड लगाएं या फिर अपने बन या चोटी में एक कलरफुल स्कार्फ लगाएं। यदि आपको यह बहुत ज़्यादा लग रहा है तो आप स्टडेड यानी डेकोरेटेड हेयर पिन्स लगा सकती हैं। यह कॉलेज पार्टी के लिए सबसे बेहतरीन लुक हो सकता है।

 

बॉब या चोटी बनाएं

बॉब या चोटी बनाएं

क्या आपके बाल छोटे हैं? क्या आपके बाल चोटी या बन के लिए बहुत छोटे हैं? अपने बालों को फोल्ड करें और नीचे से पिन-अप करें। इसके अलावा एक साइड में पतली-पतली सी दो चोटी बना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा।

 

डिफरेंट पार्टिंग करें

डिफरेंट पार्टिंग करें

अगर आपको लगता है कि पार्टिंग चेंज करने से भला क्या फर्क पड़ता है, तो आप गलत सोच रही हैं। अपने बालों की पार्टिंग चेंज करें और खुद को गौर से देखें, अब बताइये, क्या हम गलत कह रहे हैं? जहां सेंटर पार्टिंग एलिगेंट लगती है, वहीं ड्रामेटिक साइड पार्टिंग आपको ग्लैम लुक देती है।

इमेज कर्ट्सी: Pinterest