जैसे ही आपको पहला सफ़ेद बाल नज़र आता है आप सोचने लगती हैं कि इसे कैसे छुपाया जाए. फिर आप बालों को कलर करने के बारे में सोचती हैं. लेकिन अपने बालों की सेहत और कलर्स में मौजूद केमिकल्स के बारे में सोच कर ज़्यादातर महिलाएं बालों को रंगने के पारंपरिक तरीके को चुनते हुए मेहंदी यानी हिना को तरजीह देती हैं.

पर क्या आप जानती हैं कि मेहंदी आपके बालों के लिए कितनी सुरक्षित है? यदि आपका जवाब ‘नहीं’ है तो भी चिंता न करें, क्योंकि यहां हम आपको बालों में मेहंदी लगाने के फ़ायदे और नुक़सान के बारे में ही बता रहे हैं.

 

फायदे

फायदे

प्राकृतिक है

मेहंदी को हेयर डाइज़ से ज़्यादा पसंद करने का सबसे बड़ा कारण है कि ये प्राकृतिक होती है. मेहंदी के कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है अत: ये हर तरह की स्कैल्प के लिए अच्छी है. चूंकि यह बालों में मॉलिक्यूलर लेवल तक लगती है, यह सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से और गहराई से रंग देती है.

is it safe to use henna on hair

बालों की सेहत सुधारती है

हिना हेयर शाफ़्ट्स के साथ चिपक कर आपके बालों को रंग देती है और बाहरी कारकों की वजह से बालों को पहुंचे नुकसान व क्षति की भरपाई भी करती है. यह बालों पर चिपकने की बजाय केराटिन के साथ चिपकती है अत: बालों के क्यूटिकल्स चिकने और नर्म हो जाते हैं.

is it safe to use henna on hair

डैंड्रफ़ पर नियंत्रण रखती है

अपने बालों में मेहंदी लगाने के बाद कुछ लोगों ने पाया है कि उन्हें डैंड्रफ़ की समस्या से राहत मिली है. हिना में मौजूद ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीफंगल गुण स्कैल्प के इन्फ़ेक्शन्स को दूर कर देते हैं, जिसकी वजह से डैंड्रफ़ से राहत मिलती है.

 

नुकसान

नुकसान

 कहा नहीं जा सकता कैसा रंग आएगा

मेहंदी लगा रही हैं तो आप इस बात का कोई अनुमान नहीं लगा सकतीं कि इससे आपके बालों को कैसा रंग मिलेगा. इसका रंग इसमें मिलाए गए ऐडिटिव्स पर और इसे बालों में लगाए रखने के समय पर भी निर्भर करता है. यूं तो हिना से बालों को गहरा लाल रंग मिलता है. लेकिन आप बालों पर इसका अंतिम रंग क्या आएगा इस बात का अनुमान नहीं लगा सकतीं, क्योंकि मेहंदी का रंग आपके बालों के प्राकृतिक रंग पर भी निर्भर करता है.

is it safe to use henna on hair

बाल रूखे महसूस हो सकते हैं

हालांकि ऐसा कम ही होता है, लेकिन कुछ बालों पर हिना इस्तेमाल करने बाद बाल बहुत रूखे और फ्रिज़ी हो जाते हैं. यदि आपके बाल पहले ही रूखे हैं तो बहुत संभव है कि मेहंदी लगाने के बाद ये और रूखे हो जाएं. अत: अपने बालों के प्रकार यानी हेयर टाइप को समझने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.

is it safe to use henna on hair

इसे लगाना मुश्किलभरा हो सकता है

मेहंदी जहां भी गिरे, वहां तुरंत ही अपना रंग छोड़ देती है अत: इसे लगाना आसान नहीं होगा. हमारी सलाह है कि आप अपनी मां या किसी दोस्त से कहें कि वे इसे आपके बालों पर लगा दें. इसे लगवाते समय आप पुरानी टी-शर्ट पहन लें. इसे अपनी त्वचा पर भी न लगने दें नहीं तो कई दिनों तक इसका रंग नहीं छूटेगा.