इन 5 पुराने ज़माने के नुस्खों से बनाएं बालों को सेहतमंद

Written by Suman Sharma18th Jan 2021
इन 5 पुराने ज़माने के नुस्खों से बनाएं बालों को सेहतमंद

जैसा कि हम कहते हैं, ओल्ड इज़ गोल्ड, यानी पुराना है तो बेहतरीन है। ओल्ड स्कूल टिप्स और ट्रिक्स, जनरेशन दर जनरेशन लोकप्रिय होते जा रहे हैं, वे तब भी कारगर थे और आज भी कारगर होते हैं। फिर चाहे वह रात में बालों में तेल लगाने का नुस्खा हो, बालों को बांधकर सोने की बात हो या फिर बालों को ठंडे पानी से धोने की बात हो- ये प्रभावशाली टिप्स बालों की कई समस्याओं को सुलझाते हैं। तो आइये, ऐसे पांच हेयर केयर टिप्स के बारे में जानते हैं, जो सदियों से कारगर साबित हो रहे हैं और आपके हेल्दी और फ्लॉलेस बालों के लिए बेहतरीन भी हैं।

 

बालों को कई बार ब्रश करना

चावल के पानी से बालों को धोना

अगर आप अपने बाल लम्बे, चमकदार और हेल्दी चाहते हैं, तो सबसे आसान तरीका है कि अपने बालों में सोने से पहले कॉम्ब या फिर ब्रश ज़रूर करें। बालों को ब्रश करने से स्कैल्प से डेड स्किन सेल्स हटते हैं, ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है और सीबम भी प्रोड्यूस होता है, जो आपके बालों के लिए अच्छा रहता है। इससे आपके बाल लंबे और चमकदार बनते हैं।

 

बालों को कोमल और स्मूद बनाने के लिए हिना

चावल के पानी से बालों को धोना

सफ़ेद बालों को कलर करने के लिए सदियों से बालों में हिना लगाया जाता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपके बाल सिल्क की तरह मुलायम भी हो जाते हैं। जी हां, महिलाएं कई वर्षों से हेयर कंडीशनर के रूप में हिना का इस्तेमाल कर रही हैं। यह बालों को स्मूद और नरम भी बनाता है। इसके लिए आप हिना में आंवला पाउडर और दही मिलाकर लगाएं, इससे आपके बाल हेल्दी और चमकदार बन जायेंगे।

 

बाल धोने से पहले हेयर मसाज

चावल के पानी से बालों को धोना

आप बचपन से यह बात अपनी दादी और मां से सुनती आई होंगी कि बाल धोने से पहले उसमें मसाज करना अच्छा होता है। यह आपके स्कैल्प को नरिश करने के साथ-साथ मॉइस्चराइज़ भी करता है। हॉट आयल से अगर बालों में आधे घंटे तक मसाज करने के बाद बालों को धोया जाए, तो इससे बालों की सेहत अच्छी होती है और वो खूबसूरत बनते हैं।

 

बालों को उलझने से बचाने के लिए एलो वेरा जेल

चावल के पानी से बालों को धोना

एलो वेरा में कई ऐसे गुण होते हैं, यह बालों की सेहत के लिए बेहद अच्छे होते हैं। इससे न सिर्फ बालों का उलझना कम होता है, बल्कि बालों का रूखापन भी दूर होता है। हर बार बालों को धोने के बाद फ्रेश एलो वेरा अपनी हथेलियों में लें और फिर इसे अपने पूरे बाल में लगाएं। अब इसे बालों में एब्जॉर्ब होने दें, फिर बालों में ब्रश करें, यह बालों को उलझने से बचाएगा और आपके बालों को मुलायम और स्मूद बनाएगा।

 

चावल के पानी से बालों को धोना

चावल के पानी से बालों को धोना

अगली बार जब भी आप चावल बनाएं तो उसके पानी को फेंकने की गलती न करें, इसे अपने बालों में इस्तेमाल करें, क्योंकि चावल के पानी में प्रोटीन, फैटिक एसिड और लिपिड्स होता है, जो कि बालों के हेल्दी विकास के लिए बेहद ज़रूरी होता है। यह बालों को प्रीमैच्योर सफेदी, यानी समय से पहले बालों को सफ़ेद होने से रोकता है और हेयर लॉस को भी रोकता है। जब भी आप अपने बाल धोएं, चावल के पानी से लास्ट में रिंस ज़रूर करें।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
3499 views

Shop This Story

Looking for something else