क्या आपके बाल धोने के बावजूद चिपचिपे लगते हैं?

Written by Suman Sharma11th Apr 2021
क्या आपके बाल धोने के बावजूद चिपचिपे लगते हैं?

आपने आज ही बाल धोए हैं और फिर भी ये चिपचिपे लगे तो सोचने की बात है। अक्सर ऐसा कई लोगों के साथ होता होगा कि बाल धोने के कुछ घंटों बाद वह चिपचिपे हो जाते हैं और आप परेशान कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

बालों को धोने के बाद आपके बाल कैसे रहते हैं, यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर आपका स्कैल्प कैसा है। इसके अलावा यह भी मायने रखता है कि आप बालों की देखभाल किस तरह से करती हैं। हो सकता है कि आप कुछ गलतियां कर रही हों, जिससे आपके बाल चिपचिपे हो रहे हों।

 

01. आप ज़्यादा कंडीशनर लगा रही हैं

05. आप बालों को हफ्ते में ज़्यादा बार धोती हैं

चाहे आपके बाल कितने ही ड्राय क्यों न हों, लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा कंडीशनर लगाने से बाल धोने के बावजूद चिपचिपे रहते हैं। कंडीशनर की बोतल पर भी लिखा होता है कि कितनी मात्रा में इसे इस्तेमाल करना है। इसके अलावा ध्यान रखें कि कंडीशनर को बालों में लगाना है स्कैल्प में नहीं। यदि एक बार आपने ज़्यादा कंडीशनर लगा लिया तो इसे बालों से पूरी तरह से निकालना मुश्किल हो जाएगा और यह आपके बालों में चिपककर चिपचिपा बना देगा।

 

02. ज़्यादा गरम पानी का इस्तेमाल करना

05. आप बालों को हफ्ते में ज़्यादा बार धोती हैं

यदि आपको गर्म पानी से नहाना पसंद है तो हम आपसे कहेंगे कि आप रिलैक्स होने का दूसरा रास्ता ढूंढ लें। गर्म पानी से बाल धोने से स्कैल्प ड्राई हो जाता है, क्योंकि यह बालों से नमी छीन लेता है और फिर उसकी पूर्ति करने के लिए ऑयल प्रोड्यूस करता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल धोने के बाद चिपचिपे न हों तो आप गुनगुने या ठंडे पानी से बाल धोएं।

 

03. आपके स्कैल्प में प्रोडक्ट लगा हुआ है

05. आप बालों को हफ्ते में ज़्यादा बार धोती हैं

हेयर स्टाइलिंग, यहां तक कि क्लींज़िंग प्रोडक्ट्स अगर बालों व स्कैल्प में लगा रह जाय तो वह बालों को चिपचिपा बना देता है। इसका कारण यह है कि इस तरह के प्रोडक्ट्स हैवी ऑयल्स और केरेटिन जैसे तत्वों से बने होते हैं, जो स्कैल्प को चिपचिपा बनाता है। आपको क्लैरिफ़ाइंग और डिटोक्सीफ़ाइंग शैम्पू व कंडीशनर यूज़ करना चाहिए।

बीबी सलाह: Tresemme Botanique Detox and Restore Shampoo + Conditioner

 

04. आप गलत लीव-इन ट्रीटमेंट यूज़ कर रहे हैं

05. आप बालों को हफ्ते में ज़्यादा बार धोती हैं

सही लीव-इन कंडीशनर या ट्रीटमेंट लेना भी एक बहुत बड़ी चुनौती है। ये प्रोडक्ट्स बहुत हैवी होते हैं और यदि आप अपने बालों के टाइप के अनुसार कोई स्ट्रॉंग फॉर्मूला यूज़ कर रहे हैं तो यह आपके बालों को चिपचिपा बनाएगा। इसलिए क्रीमी या ऑयली की जगह कोई हल्का लीव-इन, जो पानी या झाग का हो, इस्तेमाल करें।

 

05. आप बालों को हफ्ते में ज़्यादा बार धोती हैं

05. आप बालों को हफ्ते में ज़्यादा बार धोती हैं

क्या आप जानते हैं कि बार-बार बाल धोने से आपके बाल चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब आप बाल धोते हैं तो स्कैल्प पर जो कुछ जमा होता है वह क्लीयर हो जाता है, इसके बाद स्कैल्प ऑयल प्रोड्यूस करता है, जिससे बाद में इन्फ़्लेमेशन हो सकता है। इसलिए बालों में समय-समय पर तेल लगाते रहें और हफ्ते में दो-तीन बार बाल धोएं। यदि आपके ऑयली हेयर हैं और बीच में उन्हें धोने की ज़रूरत पड़े तो आप ड्राय शैम्पू यूज़ कर सकती हैं।

बीबी सलाह: TIGI Bed Head Oh Bee Hive Matte Dry Shampoo

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
2680 views

Shop This Story

Looking for something else