आपने अब तक हजारों हेयर केयर प्रोडक्ट्स यूज़ किए होंगे और बालों को खूबसूरत स्टाइलिंग दी होगी। लेकिन आपने अब तक कई सालों में अपनी हेयर पार्टिंग यानी मांग नहीं बदली होगी। हम आपको बताते हैं ऐसा न करके आपने कितनी बड़ी गलती की है। हेयर पार्टिंग को नियमित रूप से बदलना इतना ज़्यादा फायदेमंद है कि आप सोच भी नहीं सकते।
इससे बालों की जड़ें सांस ले पाती हैं और छोटे-छोटे बाल जो उड़ते रहते हैं, वो कंट्रोल में रहते हैं, इसलिए हेयर पार्टिंग बदलना बालों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। यही नहीं, हेयर पार्टिंग बदलने से आपका लुक तुरंत चेंज हो सकता है और यदि आप सेंटर से साइड पार्टिंग कर रहे हैं तो आपको वॉल्यूम भी मिलेगा।


Written by Suman Sharma on 17th Dec 2020