अब चूंकि लॉकडाउन में सब कुछ बंद है, इसलिए आप अगले कुछ महीने तक ब्यूटी पार्लर जाकर स्पा कराने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते। यानी अब आपके बालों की देखभाल आपको ही करनी है। डल बालों में जान डालनी हो तो हेयर स्पा से बढ़िया कुछ नहीं होता। यह रूखे बालों को तुरंत हायड्रेट करने का एक बेहतरीन तरीका है। इसे घर पर करने के बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते। है ना? लेकिन हम आपको बताएं, ये इतना भी मुश्किल नहीं है। इसके लिए आपको ज़रूरत है बस, एक अच्छे कंडीशनर बेस और कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की।
एक अच्छे हेयर स्पा के लिए फॉलो करें हमारे ये स्टेप्स।
सबसे पहले अपने बालों के लिए एक सही कंडीशनर बेस चुनें। इसके लिए आप सल्फेट फ्री फार्मूला चुनें, जो नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के साथ मिलकर नेगेटिव रिएक्ट नहीं करता। हमारा पसंदीदा कंडीशनर है Tresemme Pro Protect Sulphate Free Conditioner। मोरोक्कन आर्गन ऑयल युक्त फार्मूला आपके हेयर स्पा मिक्स के लिए बहुत नरिशिंग और मॉइश्चराइजिंग बेस तैयार करता है। यह केमिकली ट्रीट किये गए बालों के लिए और सभी हेयर टाइप के लिए उपयुक्त है।
नेचुरल इंग्रेडिएंट्स, जो आप इसमें मिला सकती हैं, वो हैं -

शहद - ड्राय और डिहाएड्रेटेड बालों के लिए
अंडा - डैमेज्ड, ब्रेकेज-प्रोन हेयर के लिए
ऑलिव ऑयल - डल हेयर और डैंड्रफ, सस्पलिट एन्ड्स और फ्रिज़ी बालों के लिए
एवाकाडो - रफ और मोटे बालों के लिए
एलोवेरा - हीट से डैमेज्ड और केमिकली ट्रीट किए बालों के लिए

जब आपका मिक्स तैयार हो जाए, तब ये स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 01: हेयर स्पा सबसे ज्यादा असरकारक गीले बालों में होता है। नहाने के बाद बालों को ब्रश करके सुलझा लें। अब 4-5 सेक्शन्स कर लें, ताकि मिक्स बालों में अच्छी तरह लग जाए। यदि सेक्शन करते समय अपको बाल ड्राय लग रहे हैं, तो इस पर थोड़ा-सा गुलाब जल या पानी छिड़क कर गीला कर लें।
स्टेप 02: अब इस मिक्स को पूरे बालों में लगा लें। बालों की जड़ों से कुछ इंच छोड़कर इसे लगाना शुरू करें और ऊपर से नीचे की ओर लगाते हुए सिरे तक जाएं। 15-20 मिनट तक रखें। इस बीच आप अपने स्कैल्प पर उंगलियों से हल्का मसाज कर सकती हैं। आप चाहें तो अपने बालों को एक गरम तौलिए में लपेट सकती हैं, ताकि हेयर मास्क का पूरा फ़ायदा आपके बालों को मिले।
स्टेप 03: बालों से प्रोडक्ट को निकालने के लिए Tresemme Pro Protect Sulphate Free Shampoo लगाएं। इसके बाद कंडीशनर लगाकर बालों को धो लें। अब इन्हें नेचुरली सूखने दें। इसके बाद फ्रिज़ प्रोटेक्ट सीरम लगाएं। अब आप खुद देखिए कि बगैर सलोन गए आपके बाल कितने खूबसूरत हो गए हैं।
Written by Sachin Pandey on Jun 07, 2021
Author at BeBeautiful.