बात जब स्किन की आती है, तो हम सभी चाहते हैं फ़्लॉलेस स्किन और इसमें काफ़ी हद तक कंसीलर हमारी मदद करता है. स्किन की कई ऐसी प्रॉब्लम्स, जिनको देखकर या जिनके बारे में सोचकर हमारा दिमाग़ ख़राब हो जाता है, उनको भी कंसीलर काफ़ी आसानी से सुलझा देता है. खुले रोमछिद्र हों, झुर्रियां या फ़ाइन लाइंस हों या फिर डार्क सर्कल व दाग-धब्बे, कंसीलर इन तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर है. तो जगह-जगह अपना मेकअप से भरा हुआ पाउच लेकर घूमने से बेहतर है कि एक कंसीलर आपको बचाने के लिए साथ हो…

इससे पहले कि हम ये जानें कि कंसीलर को कितनी तरह से और किस तरह से उपयोग में लाया जा सकता है हम आपको Lakmé Primer + Matte Liquid Concealer की जानकारी देते हैं, जो बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इस कंसीलर में प्राइमर के गुण भी हैं और यह सिर्फ़ अंडर आई बैग्स को कवर करने के अलावा भी बहुत कुछ करता है. इसका स्मूद क्रीमी फॉर्मूला स्किन पर आसानी से ग्लाइड करता है और स्किन को देता है एक समान टोन. दाग-धब्बों को छिपाकर खुले रोमछिद्रोंको भी कम दिखाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऑइल फ्री है, मॉइश्चराइजिंग हैं और एसपीएफ़ 25 के साथ आता है. ऐसे में इसे बेस्ट प्रोडक्ट कहा जाए तो ग़लत नहीं.

तो कंसीलर के अन अनोखे 5 प्रयोगों के बारे में पढ़ें, जो आपकी सोच ही बदल देंगे…

 

 

आईब्रोज़ को डिफ़ाइन करने के लिए

आईब्रोज़ को डिफ़ाइन करने के लिए

अपनी आईब्रोज़ को क्लीन और परफेक्ट शेप का लुक देने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आईब्रोज़ को फिल करने के बाद निचले हिस्से के किनारों पर हल्का-सा कंसीलर लगाएं, ठीक वहां से शुरू करें जहां से ब्रो शुरू होती है और एंड तक अप्लाई करें. ठीक से अप्लाई करने के लिए फ़्लैट ब्रश का उपयोग करें. अब कंसीलर को बाहर की ओर, पलकों की तरफ ब्लेंड करें. इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन की रंगत से मैच करता हुआ शेड ही यूज़ करें. Lakmé Primer + Matte Liquid Concealer आठ शेड्स में आता है, जो भारतीय स्किन टोन के लिए एकदम सहीहै. तो ज़ाहिर है ऐसे में आपको अपना परफेक्ट शेड ज़रूर मिल जाएगा. अगर आप और भी डिफ़ाइन क रना चाहती हैंआईब्रोज़ के ऊपरी हिस्से पर भी यही स्टेप्स फ़ॉलो करें.

 

अपनी पलकों को हाईलाइट करने के लिए

अपनी पलकों को हाईलाइट करने के लिए

अगर आपका आईशैडो इस तरह से हाईलाइट नहीं हो रहा है, जैसा आप चाह रही हैं, तो बस अपनी पलकों पर थोड़ा-सा कंसीलर लगाएं. यह न सिर्फ़ आपके आईशैडो के रंग को हाइलाइट करता है, बल्कि इससे आपका मेकअप भी लंबे समय तक टिकता है और यह पलकों को स्मूद भी करता है, जिससे कलर्स आसानी से ब्लेंड हो सकें. आप अपनी पलकों परथोड़ा-सा कंसीलर लगा सकती हैं और इसे न्यूड/बेज आईशैडो या सेटिंग पाउडर से सेट कर सकती हैं.

 

टिंटेड मॉइश्चराइजर की तरह

टिंटेड मॉइश्चराइजर की तरह

एक कंसीलर को आप फ़ाउंडेशन की तरह यूज़ नहीं कर सकतीं, क्योंकि इसका फॉर्मूल हैवी होता है, जिसके कारण आप इसे ज़रूरत से ज़्यादा अप्लाई करेंगी और अंत में आपको केकी फ़िनिश ही मिलेगा. लेकिन अगर आप हल्का या मीडियम कवरेज चाहती हैं, तो कंसीलर को टिंटेड मॉइश्चराइजर की तरह ज़रूर यूज़ कर सकती हैं. सिर्फ़ अपने सामान्य मॉइश्चराइजर में Lakmé Primer + Matte Liquid Concealer जैसे लिक्विड कंसीलर को मिलाएं और उंगलियों सेत्वचा पर लगाएं. ये बेहद आसान है.

 

अपने होंठों को हाइलाइट करने के लिए

अपने होंठों को हाइलाइट करने के लिए

क्या आप अपने लिप्स को कुछ डिफरेंट शेप देकर हाईलाइट करना चाहती हैं? अपने होंठों की नेचुरल लिप लाइन को लाइट करने के लिए कंसीलर के कुछ डॉट्स होंठों के बाहरी किनारों पर लगाएं और कंसीलर ब्रश से इसे अंदर की ओर ब्लेंड करें. अब, अपने होठों पर थोड़ा-सा लिप लाइनर लगाएं और इसे होठों के बीच यानी सेंटर की ओर ब्लेंड करें. इसके बाद आप अपनी लिपस्टिक लगा सकती हैं. बेहतर होगा कि ऐसे शेड का प्रयोग करें, जो लाइनर की तुलना में थोड़ा हल्का हो, क्योंकि इससे होंठ भरे हुए नज़र आएंगे. इसके बाद होंठों के सेंटर में थोड़ा-सा कंसीलर लगाएं और इसे बाहर की तरफ़ ब्लेंड करें, जिससे लिप्स सेक्सी और फुल लगें.

 

गालों को रिशेप या आकार देने के लिए

गालों को रिशेप या आकार देने के लिए

क्या आप आसानी व सहजता से ऐसा लुक रिक्रिएट करना नहीं करना चाहती, जैसे किसी प्रतिष्ठित कलाकार ने छेनी से आपको तराशा हो? तो बस, आपको सिर्फ़ कंसीलर की ज़रूरत है. गालों का जो हिस्सा अंदर की तरफ़ है वहां थोड़ा कंसीलर लगाएं और उसे त्वचा में ब्लेंड करें. बेहतर होगा कि आप ऐसा शेड चुनें, जो आपकी त्वचा की रंगत से दो शेड डार्क हो. इसे ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें.