छुट्टियों में घूमने का प्लान है तो ट्राय करें ये जीनियस ब्यूटी हैक्स

Written by Suman Sharma27th Oct 2021
छुट्टियों में घूमने का प्लान है तो ट्राय करें ये जीनियस ब्यूटी हैक्स

हम जीते हैं घूमने-फिरने के लिए। क्या आप भी यही सोचती हैं? भाग-दौड़ की ज़िंदगी से थोड़ा समय निकालकर किसी अलग जगह पर जाना खुद को तनाव मुक्त करने के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन चूंकि छुट्टियों का मतलब है खूब सारी सेल्फीज़ लेना, तो इसके लिए हर बार परफेक्ट पिक्चर के लिए अपनी वैनिटी को तलाशने की जरूरत नहीं है। आपको बहुत ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स अपने साथ न ले जाना पड़े और आपकी सेल्फीज़ भी अच्छी आए, इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे मेकअप हैक्स के बारे में जो आपको जरूर ट्राय करना चाहिए। आइए, जानते हैं कौनसे हैं वो हैक्स।

 

01. एसपीएफ युक्त सीसी क्रीम लें

05. मल्टीपर्पस मेकअप साथ रखें

आप चाहती हैं कि छुट्टियों में हर जगह पर और हर समय आप गॉर्जियस दिखें साथ ही स्किन का सूर्य की किरणों से भी बचाव हो। तो आप लगाएं सीसी क्रीम, जो एसपीएफ युक्त हो, जैसे- Lakmé 9to5 CC Complexion Care Cream . इससे आप ग्लैमरस भी दिखेंगी और यह आपकी स्किन का खयाल रखते हुए सनस्क्रीन का भी काम करेगी। इसमें एसपीएफ 30 है और यह क्रीम कंसील, मॉइश्चराइज़ और स्किन को एक समान रखने का काम भी करती है, वो भी बहुत कम प्रयास में। सबसे अच्छी बात यह है कि यह चार शेड्स में उपलब्ध है, जो हर इंडियन स्किन टोन्स के लिए उपयुक्त है।

 

02. बालों के लिए लें ड्राय शैंपू

05. मल्टीपर्पस मेकअप साथ रखें

ट्रैवल करते समय ड्राय शैंपू बड़े काम आते हैं। चूंकि छुट्टियों में घूमने-फिरने में हमारे बाल थोड़े चिपचिपे हो जाते हैं और हर बार इसे धोना भी संभव नहीं हो पाता, तो ऐसे में क्या करें? यहां आपको चाहिए एक ड्राय शैंपू, जैसे - Dove Coconut Dry Shampoo यह शैंपू आपके स्कैल्प से ऑयल व गंदगी को एब्ज़ोर्ब कर लेगा और उन्हें फ्रेश लुक देने के साथ वॉल्यूम भी देगा। यह हमारा फेवरेट इसलिए भी है, क्योंकि इसमें नारियल और नींबू की खुशबू है, जो आपको अच्छा फील भी देगा।

 

03. बाम हमेशा रखें साथ

05. मल्टीपर्पस मेकअप साथ रखें

जब भी आप ट्रैवल कर रहे होते हैं, तब आपके होंठ ज्यादा ड्राय होते हैं और पपड़ी जम जाती है, तो यह हाएड्रेशन की कमी, मौसम में बदलाव या फिर होंठों का खयाल न रखने के कारण हो सकता है। तो हम आपको सलाह देंगे कि हमेशा अपने साथ Vaseline Lip Tins Cocoa Butter handy रखें। यह लिप टिन आपके होंठों को हमेशा मॉइश्चराइज्ड रखेंगे, पोषण देंगे और हेल्दी रखेंगे। कोका बटर के गुणों से युक्त यह लिप टिन पेट्रोलियम जेली से बना है, जो मॉइश्चर को लॉक करता है और आपके होंठों को एक चमक भी।

 

04. अपने बालों का रखें खयाल

05. मल्टीपर्पस मेकअप साथ रखें

ट्रैवल में बालों का उलझन और फ्रिज़ी होना बहुत आम बात है। अब आप चाहे इसके लिए ह्यूमिडिटी को दोष दें या बालों की सही देखभाल की कमी को। लेकिन हमारे पास इसका भी हल है और वो है TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum. कैमिलिया ऑयल के गुणों से भरपूर यह सीरम, फ्रिज़ को कंट्रोल करता है, उन्हें उलझने से बचाता है और बालों को चमक भी देता है।

 

05. मल्टीपर्पस मेकअप साथ रखें

05. मल्टीपर्पस मेकअप साथ रखें

माना कि आपको मेकअप से प्यार है, लेकिन बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ ट्रैवल करना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए हम आपको राय देंगे मल्टीपर्पस मेकअप प्रोडक्ट्स साथ रखने की, जैसे कि आप Lakmé 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Colour in Rouge Satin को अपने साथ रख सकते हैं, जो लिप्स और चीक्स दोनों के लिए यूज़ हो सकती है। इसी तरह Lakmé Absolute Highlighter - Moon-Lit आपके लिए ब्रॉन्ज़ और हाईलाइट दोनों का काम करेगी। तो मल्टीपर्पस मेकअप में इन्वेस्ट करें और कम सामान के साथ ट्रैवल करें।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1549 views

Shop This Story

Looking for something else