क्या आपकी स्किन ऑयली है? तो हम समझ सकते हैं कि मेकअप प्रॉडक्ट्स खरीदते समय आपको किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा। मेकअप लगाते ही थोड़ी देर बाद आपका चेहरा चिपचिपा हो जाता होगा। है न? लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आपका मेकअप पूरे दिन टिक सकता है। जी हां, आपको ज़रूरत है मैट मेकअप की। परफेक्ट बेस से लेकर परफेक्ट लिप्स तक- हम आपको बता रहे हैं 5 बेहतरीन मैटीफाइंग प्रोडक्ट्स के बारे में।
लाइटवेट प्राइमर

सही प्राइमर के बगैर मेकअप करना और वो भी ऑयली स्किन पर, किसी पाप से कम नहीं है। अपनी स्किन को तैयार करें Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer से। यह लाइटवेट और वॉटर प्राइमर स्किन के बड़े पोर्स के अंदर भर जाता है, जिससे वो ज़्यादा नज़र नहीं आते। इससे दाग-धब्बे और फाइन लाइंस हल्की पड़ जाती है साथ ही मेकअप की क्रीज़ भी नहीं पड़ती।
मैट फाउंडेशन

एक गलत फाउंडेशन आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है, जो आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे। अपनी ऑयली स्किन पर Lakmé 9to5 Primer + Matte Perfect Cover Foundation लगाएं। इसमें एसपीएफ 20 है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव करता है, वहीं इसका एप्लिकेटर वैंड फेस पर इसे लगाना आसान कर देता है। यह फाउंडेशन 16 शेड्स में उपलब्ध है, जिसमें मीडियम से हाई कवरेज तक है और लंबे समय तक टिकने वाला है। यह आसानी से ब्लेन्ड होकर आपको फ्लॉलेस लुक देता है।


चीक टिंट

हम आपको टिप देंगे कि चूंकि आपकी स्किन ऑयली है, खासतौर पर टी-जॉन और चीक्स, इसलिए क्रीमी फॉर्मूला कतई इस्तेमाल न करें। हम आपको सलाह देंगे Lakmé 9to5 Weightless Mousse Lip and Cheek Color इस्तेमाल करने की। इसे गालों, माथे, नाक और ठुड्डी पर लगाकर ब्लेन्ड करें। यह 20 वायब्रेंट शेड्स में उपलब्ध है। इसका मूस जैसा टेक्सचर स्किन पर बटर की तरह लगता है और अपके लुक को एक पाउडर जैसा मैट फिनिश देता है।
मैट आई शैडो

हम समझ सकते हैं कि ऑयली आईलिड के साथ मेकअप करना कितना मुश्किल काम होता है। तो थोड़ी स्मार्टनेस दिखाएं और सही आईशैडो चुनें, जैसे- Lakmé Absolute Infinity Eye Shadow Palette - Coral Sunset । यह 12 अलग-अलग मैट और शिमर शेड्स में उपलब्ध है। मौसम चाहे जो हो- गर्मी का हो, उमस का या सर्दी का, ये शेड्स आसानी से आपकी लिड्स पर ब्लेन्ड हो जाते हैं और आपको देते हैं एक बोल्ड, वॉर्म-टोन जैसी फिनिश। तो अब अपने ऑयली स्किन की समस्या को भूल जाएं और खूबसूरत आई मेकअप से सबका दिल जीत लें।
मैट लिपस्टिक

लिप शेड चुनते समय ध्यान रखें कि आप ऐसा फॉर्मूला चुनें, जो होंठों के लिए हैवी न हो और लंबे समय तक बिना क्रीज़ के टिका रहे। इसके लिए आप Lakmé Absolute Matte Melt Liquid Lip Color यूज़ करें, जो हाल ही में नया लॉन्च हुआ है। यह 25 खूबसूरत शेड्स में उपलब्ध है। अब आपको फंटे होंठों की चिंता करने की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि इसमें है रोज़हिप ऑयल जो आपके होंठों को बनाता है नर्म व मुलायम और साथ ही दिनभर इन्हें मॉइश्चराइज्ड रखता है। इसका अनोखा एप्लिकेटर वैंड लिपस्टिक को आसानी से लगाने में मदद करता है व इसका वेल्वेटी कलर होंठों पर लाइट फ़ील देता है और यह 16 घंटों तक टिका रहता है। मेन इमेज कर्ट्सी @heemadattani
Written by Suman Sharma on 15th Sep 2021