कहते हैं कि फर्स्ट इंप्रेशन ईज़ द लास्ट इंप्रेशन। जब आप इंटरव्यू के लिए तैयार हो रहे हैं तो यह बात आप के लिए और भी सच हो जाती है। अब चूंकि जॉब इंटरव्यू डिजिटल हो गए हैं, तो ऐसे में आपकी अपीयरेन्स और मायने रखती है, ताकि आपका इंप्रेषण अच्छा हो। जॉब पाने के लिए आपको ज़ूम कॉल पर क्वालीफाइड होने के अलावा स्मार्ट और प्रजेंटबल रहना भी जरूरी है। लेकिन आप परेशान ना हों, हम आपको कुछ टिप्स बात रहे हैं, जिससे आप ज़ूम कॉल पर भी प्रजेंटबल लग सकती हैं।

 

फ्लॉलेस बेस क्रिएट करें

फ्लॉलेस बेस क्रिएट करें

आपने लॉकडाउन में कई फन मेकअप लुक्स ट्राय किए होंगे, लेकिन जॉब इंटरव्यू के लिए मेकअप स्किल्स चाहिए। अपने चेहरे को जितना हो सके क्लीन रखें। इसके लिए आप प्राइमर और हैवी ड्यूटी फाउंडेशन ना लगाएं और सिर्फ बेसिक मेकअप पर ध्यान दें। एक लाइटवेट मॉइश्चराइज़र से अपने फेस को मॉइश्चराइज़ करें और फेस पर Lakmé 9 to 5 Primer + Matte Powder Foundation Compact लगाएं, ताकि इवन टोन और फ्लॉलेस बेस मिले। कुछ भी शाइनी या ग्लिटरी ना लगाएं, क्योंकि लाइट के कारण यह दिखने में खराब लगेगा।

 

बेसिक्स को बनाएं बेहतर

बेसिक्स को बनाएं बेहतर

अपनी लिड़्स, लिप्स और चीक्स पर मेकअप करते समय वही मेकअप करें, जो आप जानते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि आप हैवी ड्यूटी कोंटूरिंग या आई मेकअप को निखारने पर ध्यान ना दें। बेहतर होगा कि आप काजल इस्तेमाल करें, जैसे Lakmé Eyeconic Kajal या फिर लिक्विड आई लाइनर, जैसे- Lakmé Eyeconic Liquid Eyeliner से अपनी आंखों को डिफ़ाईन करें। एक लाइट पाउडर ब्लश अपने चीक्स पर लगाएं और लिप्स पर एक फ्रेश कलर लगाएं। (पीच या पिंक कलर सही होगा) प्रो टिप: मोनोटोन लुक अपनाएं, इसके लिए फेस पर Lakmé 9 to 5 Pure Rouge Blusher - Peach Affair और Lakmé Forever Matte Liquid Lip Color - Pink Peach लगाकर अपने लुक को फिनिश करें।

 

अपनी ब्रोज़ और लैशेज़ को निखारें

अपनी ब्रोज़ और लैशेज़ को निखारें

यदि आपको लग रहा है कि मिनिमल लुक अपनाने से वह स्क्रीन पर नज़र नहीं आएगा , तो आप अपने ब्रोज़ और लैशेज़ को निखारे। यह मेकअप को निखारने का सेफ तरीका है, क्योंकि आप बगैर कलर्ड आई पैलेट या शिमरी हाइलाइटर्स यूज़ किए बोल्ड डिटेल्स ऐड कर सकते हैं। इसके लिए अपनी लैशेज पर Lakmé Absolute Flutter Secrets Dramatic Eyes Mascara लगाकर अपनी आंखों को ब्राइट बनाएं। ब्रोज़ को ब्रश करें और Lakmé Absolute Micro Brow Perfecter से इसे भरें।

 

अच्छा हेयर स्टाइल बनाएं

अच्छा हेयर स्टाइल बनाएं

आप अपने बालों को चाहे कोई भी स्टाइल दें, बस, ये ध्यान रखें कि आपके बाल चेहरे पर ना आए। इसके लिए अपने बालों पर फ्रिज़ फाइटिंग सीरम, जो बालों में शाइनिंग लाए, लगाएं। इसके लिए आप TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum लगाएं। अब सेंटर पार्टिंग की सिम्पल हेयरस्टाइल बनाएं, जैसे- बन्स या स्लीक पोनीटेल इंटरव्यू के लिए उपयुक्त रहेंगे। यह आपको स्मार्ट और इंप्रेसिव लुक देंगे।

 

बालों को लेकर फिक्रमंद ना हों

बालों को लेकर फिक्रमंद ना हों

क्या अचानक इंटरव्यू का कॉल आ गया है और आपके पास बाल धोने का समय नहीं है? चिपचिपे बालों के कारण अपने पर्सनैलिटी को खराब ना होने दें। हमारे पास इसका एक उपाय है। स्कैल्प पर ड्राय शैंपू लगाएं। Dove Coconut Dry Shampoo लगाने से अपके बालों में न सिर्फ अच्छी खुशबू आएगी, बल्कि यह आपके बालों को तुरंत मैटीफाई करेंगे। आप हेयर स्टाइल बनाने से पहले स्कैल्प पर ब्लॉटिंग पेपर लगा सकते हैं, जिससे चिकनाहट निकल जाए।