क्या आप अपनी आँखों को अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं? साधारण से आँखों के मेकअप से आप यह पा सकते हैं|

क्या आप जानते हैं कि आप रोज़ आइ शैडो का उपयोग करके अपनी आँखों को परिवर्तित एवं आकर्षक रूप दे सकते हैं? जब हम जगमगाती आँखें चाहते हैं तो हमारे लिए आँखों का मेकअप कैसे करें और वास्तव में रोज़मर्रा के हमारे पहनावे के लिए आइ शैडो कैसे लगायें यह जानना अत्यंत आवश्यक है ताकि हमारा मेकअप सुन्दर एवं आकर्षक लगे न की बनावटी | ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हम आपको शीघ्र आँखों का मेकअप कैसे किया जा सकता है यह बतायेंगे.....

आइ शैडो वास्तव में कैसे लगाया जाता है यह जानने के लिए आपके पास सर्वप्रथम सही वस्तुएं होनी चाहिए| जिसमे आपके शहर में उपलब्ध सबसे बढ़िया रंग वाले आइ शैडो में से एक – लक्मे 9 टू 5 आई क्वार्टेट शामिल है, जो आपकी आँखों को और चमकायेगा| काजल से अपनी आँखों को गहरा, काला और लम्बे समय तक टिकने वाली रुपरेखा बनाने के लिए आपको काले और भूरे रंग में उपलब्ध लक्मे आइकोनिक काजल की आवश्यकता पड़ेगी| और यह तो सभी को पता है कि मस्कारा के उपयोग के बिना कोई भी श्रृंगार अधूरा रहता है, इसलिए आपको बाज़ार से लक्मे अबसलूट फ्लटर सीक्रेट्स ड्रामेटिक आइस मस्कारा ले लेना आवश्यक है| एक बार यह सारी बढ़िया वस्तुएं इकट्ठा कर लेने के बाद अच्छी तरह से आइ शैडो लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है लड़कियों ! नीचे दी गयी विधियों द्वारा आप यह आकर्षक लुक पा सकते हैं :
how to apply eyeshadow 600x400

विधि 1

पैलेट से भूरे रंग का आइ शैडो लेकर पलकों पर लगाएं लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि आपने इसको अपने ब्रश पर उतना ही लिया हो जितना आवश्यक है और कुछ ज्यादा लग गया हो तो उसको ब्रश से झडा दें ताकि आपके चेहरे पर यह सही परिमाण में ही लगे और इसकी अति ना हो और आपका लुक अच्छा दिखे|


विधि 2

उसी पैलेट से अपनी भौंहों के नीचे शैम्पेन रंग लगायें |


विधि 3

एक ब्रश लीजिये उससे दोनों रंगों को अच्छे से मिला के आँखों के नीचे के भाग पर ब्रश से लगा दीजिए|


विधि 4

उपरी और निचली पलकों तथा वाटरलाइन पर भूरे रंग के काजल का उपयोग कीजिये लेकिन अगर रातभर नहीं रखना हो तो इसको अधिक गहरा न लगाएं|


विधि 5

अपने उंगली के पोरों का उपयोग करके लाइनर के धब्बों को थोडा सा हटायें ताकि आपकी आँखों को एक आकर्षक रूप मिले|


विधि 6

और अंत में उपरी और निचली दोनों आँखों की पलकों को मस्कारा की परत लगाकर मोटा बना दें|

इन विधियों को करने से आप खास आइ शैडो लगाने की प्रक्रिया में निपुण हो जायेंगे| इसको अवसर के आधार पर कई रंगों का उपयोग करके भी कर सकते हैं तथा आपके द्वारा पहने गए वस्त्र भी आपके आइ शैडो युक्त कजरारी आँखों को पाने की आपकी राह में प्रथम एवं अत्यंत आवश्यक कदम होता है |