कैट आइलाइनर, रेट्रो आइलाइनर, विंगड आइलाइनर और यहाँ तक कि ज्यामितीय डिज़ाइन – ऐसे कई आँखों के मेकअप की विधाएं है जिनका फैशन कभी ख़त्म नहीं होता है| लेकिन इन विभिन्न प्रकार के आँखों के मेकअप को करने के लिए आपको लक्मे अबसलूट प्रिसिशन लिक्विड लाइनर की आवश्यकता पढ़ती है, जो आसानी से लगाया जा सकता है, विशेषकर प्रशिक्षुओं के लिए| इस पैक के साथ एक उपयोगी सुझाव भी होता है जिससे इसको लगाने की विधि आसान हो जाती है और आपको आँखों को धोने में और फिर से आइलाइनर लगाने में भी समय कम लगेगा| इसके साथ-साथ यह वाटरप्रूफ होता है और सूखने के लिए समय भी नहीं लेता| यह अविश्वसनीय है परन्तु सत्य है ! नीचे दी गयी विधियों द्वारा आप यह आकर्षक रूप पा सकते हैं :

Written by Chandni Ghosh on 2nd May 2016