पिक्चर परफेक्ट: नेचुरल मेकअप लुक पाएं इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से

Written by Suman Sharma25th Aug 2021
पिक्चर परफेक्ट: नेचुरल मेकअप लुक पाएं इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड से

प्रियंका चोपड़ा जोनस से लेकर आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस अपने गॉर्जियस नेचुरल मेकअप लुक से हम सभी को मोह लेती है, और खास बात यह कि यह हर तरह के ओकेजन के लिए उपयुक्त भी है। यही कारण है कि हम सभी नेचुरल मेकअप लुक को अपनाना पसंद करते हैं। और हो भी क्यों न? यदि कम मेहनत से हम यह लुक पा लें, तो इससे बढ़िया और भला क्या हो सकता है। आप यह लुक आसानी से पा सकें, इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड।

 

स्टेप #1: फेस पर लगाएं प्राइमर

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

प्राइमर को अपने फेस पर लगाकर आप अपने चेहरे को मेकअप के लिए तैयार कर सकते हैं। प्राइमर एक परफेक्ट कैनवास की तरह काम करता है, जिस पर मेकअप आसानी से लग जाता है और आपका मेकअप केकी भी नहीं लगता। इससे आपकी स्किन के दाग-धब्बे और बड़े पोर्स छुप जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप एक अच्छी क्वालिटी का प्राइमर खरीदें, जो आपको परफेक्ट नेचुरल ग्लो दे।

बीबी चुनता है: Lakmé Absolute Blur Perfect Makeup Primer

 

स्टेप 2: लाइट फाउंडेशन रखें

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

हम जानते हैं कि फाउंडेशन आपके बेस मेकअप का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, लेकिन यदि आप नेचुरल मेकअप चाहते हैं, तो आपको फाउंडेशन सोच-समझकर लगाना होगा। इसके लिए आपको हाई-कवरेज फाउंडेशन की जगह एक लाइट से मीडियम कवरेज फाउंडेशन या सीसी क्रीम लगानी चाहिए। यह आपको पर्याप्त कवरेज देगा और नेचुरल भी लगेगा। इसे हल्के गीले मेकअप स्पॉन्ज से ब्लेन्ड कर लें।

बीबी चुनता है: Lakmé 9To5 Weightless Mousse Foundation

 

स्टेप 3: कंसील करना ना भूलें

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

यदि आपके फाउंडेशन ने स्किन के अधिकतर दाग-धब्बों को कंसील कर लिया है, तो आप इस स्टेप को छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन यदि आपको एक्स्ट्रा कवरेज की जरूरत है, तो कंसीलर की एक एक्स्ट्रा लेयर उन हिस्सों पर लगाएं, जहां आप दाग-धब्बों को छुपाना चाहते हैं, जैसे- अंडर आईज़, मुंह के आस-पास आदि। अपनी उंगलियों से इन हिस्सों पर कंसीलर को थपथपाते हुए लगाएं।

बीबी चुनता है: Lakmé Absolute White Intense Liquid Concealer

 

स्टेप 4: ब्लश लगाएं

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

अब समय है चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने का, जो लाता है ब्लश। बस, आपको ध्यान रखना है कि इसे गालों पर ज़्याद न लगाएं। यह आपके गालों पर कलर ऐड करता है, इसलिए इसे सही मात्रा में लगाना जरूरी है। थोड़ा सा ब्लश लें और गालों पर ऊपर की ओर ब्रश ले जाते हुए इसे लगाएं। यह ठीक से ब्लेन्ड हो, इसके लिए आप गीले ब्यूटी ब्लेन्डर का इस्तेमाल करें।

बीबी चुनता है: Lakmé Absolute Face Stylist Blush Duos - Rose Blush

 

स्टेप 5: ब्रोज़ को करें डिफ़ाइन

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

ब्रोज़ को शेप देने और उसे निखारने से आपका फेस भी डिफ़ाइन होगा। इसके लिए आप आईब्रो पेंसिल से आईब्रोज़ को नेचुरल शेप दें। अपनी ब्रोज़ को भरें और स्पूलि ब्रश से उन बालों को सही शेप दें, जो बिखरे हुए हैं। बस, हो गया।

बीबी चुनता है: Lakmé Absolute 3D Eye Brow Definer - Espresso

 

स्टेप 6: मस्कारा मैजिक

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

चूंकि हम यहां बात कर रहे हैं कम-से-कम मेकअप और नेचुरल लुक की, तो आप आईलाइनर और आई शैडोज़ को भूल जाएं और मस्कारा को अपना जादू बिखेरने दें। इसके लिए सबसे पहले अपनी पलकों को कर्ल करें और फिर वॉल्यूम ऐड करने और ड्राम क्रिएट करने के लिए मस्कारा लगाएं।

बीबी चुनता है: Lakmé Eyeconic Curling Mascara - Black

 

स्टेप #7: ग्लॉस लगाएं

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

अब समय है लिप्स को रंगने का। मैट या क्रीम लिपस्टिक की जगह हम आपको सलाह देंगे एक लिप ग्लॉस लगाने का, जो आपको नेचुरल लुक दे। आप चाहें तो इसके लिए हल्का टिंटेड लिप बाम या लिप ग्लॉस भी लगा सकते हैं, ताकि आपके लिप्स बड़े लगें। थोड़ा-सा ग्लॉस लगाएं और फिर एक्स्ट्रा ग्लॉस को टिशू से पोंछ दें।

बीबी चुनता है: Lakmé Absolute Spotlight Lip Gloss - Rouge Taffy

 

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

स्टेप #8: थोड़ा सा हाईलाइटर लगाएं

अब समय है अपने लुक में हाईलाइटर शामिल करने का। यह आपके चेहरे को एक बढ़िया ग्लोइंग लुक देगा। हाईलाइटर लगाने के लिए एक ब्रश लें और इससे चीक्स,, फोरहेड और नोज़ पर शिमर ऐड करें। ध्यान रहे कि ज्यादा प्रोडक्ट न लगाएं, क्योंकि हमें अपने लुक में सिर्फ हल्का-सा ग्लो लाना है।

बीबी चुनता है: Lakmé Absolute Highlighter - Moon-Lit

में इमेज कर्टसी : @makeupbylekha @puneetbsaini

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1156 views

Shop This Story

Looking for something else