कहते हैं कि हर चीज़ की एक एक्स्पायरी डेट होती है। मेकअप प्रोडक्ट्स की भी होती है। आपको अपने फेवरेट लिपटिक्स,आई शैडो को कभी न कभी तो गुड बाय कहना ही पड़ता है, चाहे फिर वो आपकी बेस्ट फ्रेंड ने ही क्यों न दिये हों। यदि आपने अब तक इस बात पर गौर नहीं किया कि आप का मेकअप प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुका है या नहीं, तो अब समय आ गया है कि आप इस बात पर ध्यान दें।

एक्स्पायर्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज़ करने से आपको कई तरह की स्किन प्रोब्लम्स हो सकती है। इन पर बैक्टीरिया जम जाते हैं, जिससे स्किन पर एक्ने भी सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्स्पायरी डेट चेक करते रहें। हम आपको बता रहे हैं, कि किस तरह आप जान सकते हैं कि आपका मेकअप प्रोडक्ट रखने लायक है या नहीं।

 

दुर्गंध से

दुर्गंध से

यदि आपके मेकअप प्रोडक्ट से अक्सर खुशबू आती थी, लेकिन कुछ दिनों से विनेगर या गेसोलिन की गंध आने लगी है, तो आप इसे तुरंत फेंक दें। यह खराब हो चुका है और आप ऐसा प्रोडक्ट लगा कर कहेन्न नहीं जाना चाहेंगी जिसकी गंध खराब हो। इससे आपकी स्किन इर्रिटेट हो सकती है।

 

जब प्रोडक्ट का कलर बदलने लगे तो

जब प्रोडक्ट का कलर बदलने लगे तो

यह बेहद आसान संकेत है। यदि आपके मेकअप प्रोडक्ट्स का पिगमेंट बदलने लग गया है, तो अब यह इस्तेमाल के लायक नहीं रह गया है। यदि आपका फाउंडेशन जो हमेशा परफेक्ट लगा करता था, अब फीका कलर लगने लगा है तो इसका मतलब है कि इसे फेंकने का समय आ गया है।

 

अनइवन एप्लिकेशन

अनइवन एप्लिकेशन

एक और जो बात जो ज़ाहिर करती है कि यह आपका ब्यूटी प्रोडक्ट खराब हो गया है, वो है इसकी एप्लिकेशन। जो लिपस्टिक आपके होठों पर आसानी से एक बार में लग जाती थी, अब नहीं लगती? तो समझ जाइए कि आपको क्या करना है। आपके लिप ग्लॉस, लिक्विड लाइनर और लिप बाम का टेक्सचर भी बदल सकता है, इसलिए समय रहते इस पर ध्यान रखें।

 

स्किन इर्रिटेशन

स्किन इर्रिटेशन

हम आपको सलाह देंगे कि कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट को लगाने से पहले उसकी पैकेजिंग ज़रूर देख लें, वरना आपकी स्किन इर्रिटेट हो सकती है। यदि ऐसा हो रहा है तो आप तुरंत इसे फेंक दें।

 

चॉकी फिनिश

चॉकी फिनिश

कुछ प्रोडक्ट्स एक्सपायर होने के बाद स्किन पर सफ़ेद सी परत जमा देते हैं। यदि ऐसा हो रहा है, तो प्रोडक्ट को अलविदा कहने का समय आ गया है।