अगर आपकी स्किन ऑयली है और यह बहुत ज़्यादा चमकती है, तो आपके लिए ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स ढूंढना, जो आपके पोर्स और ब्रेक आउट को बढ़ने से रोके और साथ ही आपकी स्किन पर लंबे समय तकतिक सके, किसी स्ट्रगल से कम नहीं होता होगा। लेकिन अब आपकी यह चिन्ता खत्म होने वाली है, क्योंकि आपके फ्रेंड्स ने बीबी पर कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स की सूची बनाई है, जो कि आपकी ऑयली स्किन पर कमाल काम करेगी।

इन प्रोडक्ट्स के मैटिफाइंग गुण और लंबे समय तक टिके रहने वाले गुण, मेकअप को बहने से रोकते हैं और आपकी स्किन को लंबे समय तक फ्लॉलेस बनाए रखने में सहायक होते हैं। ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट मेकअप स्टार्टर किट के लिए कृपया यहां देखें

 

01. मैटिफाइंग प्राइमर, जो मेकअप को बहने से रोके

01. मैटिफाइंग प्राइमर, जो मेकअप को बहने से रोके

01. मैटिफाइंग प्राइमर, जो मेकअप को बहने से रोके अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको सबसे पहले प्राइमर खरीदना चाहिए। यह न सिर्फ आपके मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है, बल्कि पोर्स को भी कम करता है और आपकी स्किन को मुलायम और एक जैसा फिनिश देता है। यह आपके बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स को स्मूद तरीके से चेहरे पर टिके रहने में मदद करता है।

बीबी सलाह: Lakme Absolute Under Cover Gel Face Primer

 

02. मैटिफाइंग फाउंडेशन जो आपके पोर्स के साथ स्किन की कमियों को भी छुपाए

02. मैटिफाइंग फाउंडेशन जो आपके पोर्स के साथ स्किन की कमियों को भी छुपाए

कोई भी मेकअप किट बिना फाउंडेशन के पूरा हो ही नहीं सकता। ऐसे में बात जब ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन चुनने की आती है तो ग्लॉसी फार्मूला की जगह मैट का चयन करना ज्यादा सही होगा। मैट फिनिश फाउंडेशन अतिरिक्त ऑयल प्रोडक्शन को एब्जॉर्ब करता है और अच्छा कवरेज देता है। साथ ही यह आपकी स्किन को फ्लॉलेस बनाता है और पूरे दिनभर आपकी स्किन को ऑयल फ्री रखता है।

बीबी सलाह: Lakme 9 To 5 Primer + Matte Perfect Cover Foundation

 

03. फुल कवरेज कंसीलर जिससे चेहरे पर क्रीज़ न दिखे

03. फुल कवरेज कंसीलर जिससे चेहरे पर क्रीज़ न दिखे

वाकई, सोच के देखिए हम एक अच्छे कंसीलर के बगैर क्या करते ? डार्क सर्कल से लेकर धब्बे, एक्ने स्कार्स, डार्क स्पोर्ट्स, एक्टिव एक्ने और चेहरे के बाकी सारे दाग़ धब्बे को छुपाने के लिए एक गेम चेंजर के रूप में काम करता है। लेकिन जिस तरह आपको अपना फाउंडेशन चुनना है, आपको अपना कंसीलर भी मैट फिनिश वाला ही चुनना है, ताकि आपके चेहरे पर झुर्रियां जैसी चीज या फिर सिलवटें न दिखें और दिन भर आपका मेकअप फ्रेश लगे।

बीबी सलाह: Lakme Absolute Mattreal Mousse Concealer

 

04. एसपीएफ युक्त सेटिंग पाउडर, जो चमकने से रोके

04. एसपीएफ युक्त सेटिंग पाउडर, जो चमकने से रोके

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो यह बेहद ज़रूरी है कि आपके मेकअप किट में एक सेटिंग पाउडर हो, जो कि आपके बेस को सेट कर सके। सेटिंग पाउडर आपके मेकअप को बहने से रोकता है और इसे लंबे समय तक बरकरार रखने में भी मदद करता है। आपको चेहरे के बस उस हिस्से पर हल्का सा सेटिंग पाउडर अप्लाई करें, जो ज़्यादा ऑयली है।

बीबी सलाह: Lakme Sun Expert Ultra Matte SPF 40 Pa+++ Compact

 

05.मैट आई शैडो पैलेट जो कि दाग़ धब्बा ना छोड़े

05.मैट आई शैडो पैलेट जो कि दाग़ धब्बा ना छोड़े

आई शैडो के टेक्सचर पर हमेशा ध्यान रखें। आपके लिए यह बेहद ज़रूरी है कि आप पाउडर बेस्ड मैट फार्मूला वाला आई शैडो चूज़ करें, क्योंकि ये ज़्यादा देर तक टिके रहते हैं और आई मेकअप को हटने या बहने से बचाते हैं।

बीबी सलाह: Lakme Absolute Infinity Eye Shadow Palette

 

06. ऐसा पाउडर ब्लश जो कि पोर्स को नज़र न आने दे

06. ऐसा पाउडर ब्लश जो कि पोर्स को नज़र न आने दे

ऑयली स्किन वाले कभी क्रीम ब्लश का इस्तेमाल ना करें, उसकी जगह पाउडर वाले ब्लश चुनें। पाउडर ब्लश आपके चेहरे की स्किन पर, लंबे समय तक टिका रहने के साथ स्किन को स्मूद भी बना देता है। शिमरी ब्लश को ना ही चुनें तो बेहतर है, क्योंकि ये आपके पोर्स पर निशान छोड़ देते हैं और चेहरे की अन्य कमियों को भी उभारते हैं।

बीबी सलाह: Lakme Absolute Face Stylist Blush Duos

makeup starter pack for oily skin7

07. आपकी मन पसंद लिपस्टिक आप चाहें मेकअप करने में एक्सपर्ट हों या फिर मेकअप करना आपने तुरंत तुरंत सीखा हो, लिपस्टिक आपकी किट का हिस्सा होना ही चाहिए। आप कोई भी मैट, सैटिन या क्रीमी फार्मूला वाली लिपस्टिक, जो भी आपकी अपनी पसंद हो अप्लाई करें। आप जो भी लिपस्टिक पसंद करें, बस इस बात का खयाल रखें कि लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर अच्छे से लिप बाम अप्लाई कर लें, ताकि इससे आपकी लिप्स अच्छी तरह से हाइड्रेट होती रहे और वह हेल्दी और प्लंप नज़र आए।

बीबी सलाह: Lakme Absolute Matte Revolution Lip Color

मेन इमेज कर्ट्सी : @aashnashroff on Instagram