तो आपने अभी-अभी उस उम्र पर क़दम रखा है कि अब आप मेकअप अप्लाइ कर सकती हैं यानी मेकअप की जादुई शक्ति को ख़ुद परख सकती हैं, पर क्या आप यह जानती हैं कि इस क्षेत्र में नौसिखिया होने की वजह से आप आसानी से कन्फ़्यूज़ भी हो सकती हैं? मेकअप की शुरुआत करने वालों के लिए मेकअप की दुनिया बहुत ज़बर्दस्त हो सकती है, आख़िर, यहां इतने सारे मेकअप प्रोडक्ट्स जो होते हैं और कितना कुछ सीखने को मिलता है!

पर शुरुआत करते समय आपको केवल इसकी बुनियादी चीज़ों को सही रखना होगा. यही वजह है कि हम आज आपको ये बता रहे हैं कि एक बिगिनर की मेकअप किट में आख़िर क्या-क्या होना चाहिए.

must have makeup products for beginners

फ़ाउंडेशन

अपने नाम को सार्थक करता हुआ याह प्रोडक्ट यानी फ़ाउंडेन आपके मेकअप के बेस को सेट करता है. फ़ाउंडेशन के सही शेड का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि यह आपकी स्किन टोन के साथ मैच करे. अत: फ़ाउंडेशन कभी भी ऑनलाइन न ख़रीदें, बल्कि इसे किसी स्टोर में जाकर ही ख़रीदें. हम बताना चाहते हैं कि लैक्मे ऐब्सलूट मैटरीयल स्किन नैचुरल मूस 16आउर/Lakmé Absolute Mattreal Skin Natural Mousse 16hr का फ़ॉर्मूला बहुत अच्छा है और बिगिनर्स के लिए इसे रोज़ाना इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा.

must have makeup products for beginners

कंसीलर

कंसीलर का इस्तेमाल मुश्क़िल बिल्कुल नहीं है. बस, इसे थोड़ा सा लेकर समस्याग्रस्त हिस्सों, जैसे-आंखों के निचले हिस्से, दाग़-धब्बे और मुहं के आसपास, पर थपथपाते हुए लगाना है और अच्छी तरह ब्लेंड करना है. यह आपकी त्वचा को एक समान रंगत और बेदाग़ फ़िनिश देता है. फ़ाउंडेशन की तुलना में कंसीलर आपकी स्किन टोन से एक या दो शेड हल्का होना चाहिए. लैक्मे ऐब्सलूट वाइट इन्टेन्स लिक्विड कंसीलर/Lakmé Absolute White Intense Liquid Concealer को इस तरह बनाया गया है कि ये ज़्यादातर भारतीय स्किन टोन्स पर सूट करता है और इसका इस्तेमाल भी मेकअप की शुरुआत करने वालों के लिए बहुत सरल होगा.

must have makeup products for beginners

आइलाइनर

आपकी आंखों को आइलाइनर से बेहतर और कोई भी चीज़ परिभाषित नहीं कर सकती. लिक्विड आइलाइनर लगाने में महारत न हो तो ये फैलकर ख़राब हो सकता है. अत: हम आपको सलाह देंगे कि आप लैक्मे आइकॉनिक लाइनर पेन फ़ाइन टिप-डीप ब्लैक/ Lakmé Eyeconic Liner Pen Fine Tip - Deep Black का इस्तेमाल करें. इस पेन से आप अपनी आइलिड्स पर सही तरीक़े से और लंबे समय तक टिके रहने वाले स्ट्रोक्स ले कर अपनी आंखों को डिफ़ाइन कर सकती हैं.

must have makeup products for beginners

मस्कारा

पलकों पर वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा के दो कोट्स लगाएं और हम जानते हैं कि आपको ये बताने की कोई ज़रूरत नहीं है कि मस्कारा लगाना क्यों ज़रूरी है. यदि आप मेकअप नहीं कर रही हैं तब भी केवल मस्कारा लगा कर, अपनी पलकों को घना बना कर यानी वॉल्यूम दे कर आप अपने लुक को पूरी तरह बदल सकती हैं. यह करने का सबसे आसान तरीक़ा है कि आप लैक्मे ऐब्सलूट फ़्लटर सीक्रेट वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा- ब्लैक/ Lakmé Absolute Flutter Secrets Volumizing Mascara – Black का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसका फ़ॉर्मूला वॉटरप्रूफ़ और स्मज फ्री है. यह आपकी पलकों को ड्रमैटिक वॉल्यूम देता है और तुरंत ही आपकी पलकें बेहद आकर्षक नज़र आने लगती हैं.

must have makeup products for beginners

लिपस्टिक

पहले-पहल तो आपने अपनी मां या बहन की लिपस्टिक लगा ली होगी, बिना उसके शेड के बारे में कुछ भी सोचे, लेकिन अब समय आ गया है कि आपके पास आपकी ख़़ुद की लिपस्टिक हो. शुरुआत में हम आपको एक न्यूड और एक बोल्ड लिपस्टिक पर निवेश करने की सलाह देंगे. अपने लिए सही न्यूड शेड चुनने के लिए आपको अपने होंठों की त्वचा की रंगत से एक शेड गहरे न्यूड कलर की लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए और बोल्ड कलर की बात करें तो लाल से बेहतर क्या रंग होगा? आप लैक्मे 9 टू 5 प्राइमर + मैट लिप कलर-एलसी एमआर1 रेड कोट/ Lakmé 9 to 5 Primer + Matte Lip Color - LC MR1 Red Coat चुन सकती हैं, जिससे आपको पर्फ़ेक्ट और ख़ूबसूरत होंठ मिलेंगे.