यदि आप भी हमारी तरह मैनिक्योर की शौक़ीन हैं तो नाखूनों को सजाए-सँवारे बगैर कहीं जाना बिलकुल पसंद नहीं करती होंगी. लेकिन हर बार इसके लिए पार्लर जा पाना भी तो संभव नहीं है, इसलिए बेहतर है कि क्यों न घर पर ही मैनिक्योर कर लिया जाये. अगर आप को लगता है कि घर पर आप नेल आर्ट विथ एम्बेलिशमेंट्स या मेटालिक डिटेलिंग नहीं कर सकतीं, तो आप ग़लत सोच रही हैं. बस, कुछ नेल आर्ट टूल्स के साथ आप घर पर ही मैनिक्योर कर सकती हैं और अपने नाखूनों को बना सकती हैं और भी खूबसूरत.
हम आपको बता रहे ५ ऐसे टूल्स, जिससे आप घर पर ही नेल आर्ट डिज़ाइन सलोन खोल सकती हैं.

डॉटिंग टूल्स
यदि आप नेल आर्ट के मामले में एकदम नौसीखिया हैं तो डॉटिंग टूल्स आपके लिए एकदम सही तरीका है घर बैठे नाखूनों को सजाने का. इसके लिए आप या तो नेल पेन खरीदें या फिर कोई नुकीली चीज़ लें, जैसे- टूथपिक, बॉबीपिन, ऑरेंज स्टिक्स या पेंसिल, जो कुछ भी उपलब्ध हो. अब इसे नेल पेंट में डुबोएं (नेल पेंट आपके बेस कलर से कॉन्ट्रास्ट में होनी चाहिए ) और नाखूनों पर डॉट्स बनायें और पाएं परफेक्ट पोल्का डॉट मैनिक्योर।

स्ट्राइपिंग टेप
पतली स्ट्राइपिंग टेप से आप मैनिक्योर को और खूबसूरत बना सकती हैं. इसके लिए आप इस तरह के मेटालिक टेप्स से नाखूनों की खूबसूरती और भी बढ़ा सकती हैं या फिर इन टेप्स को रखकर स्ट्रेट लाइन्स बनायें औरफिर हटा लें. कलरफुल स्ट्राइपिंग टेप उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो अपने नाखूनों पर ग्राफ़िक्स डिज़ाइन्स क्रिएट करना चाहते हैं.

ट्रांसफर फॉइल्स
फॉइल पेपर से आप बहुत खूबसूरत नेलआर्ट डिज़ाइन बना सकते हैं. जानना चाहते है कैसे? इसके लिए सबसे पहले अपनी पसंद का कोई भी बेस कोट लगाएं। इसके बाद इसके ऊपर एक क्लियर ग्लू लगाएं और फिर उस पर फॉइल पेपर को रखकर दबाएं और तुरंत खींच लें. नाखूनों पर फॉइल के निशान पड़ चुके होंगे. आप ये देखकर और भी चकित रह जाएंगे कि इसकी फिनिशिंग बहुत ही खूबसूरत लग रही है.

स्ट्राइपर ब्रश
इसके लिए आप किसी ब्यूटी स्टोर से एक स्ट्राइपर ब्रश खरीद लें या फिर पेंट ब्रश ले लें और इससे अपने नाखूनों पर पतली लाइन्स या बारीक डिज़ाइन बनाएं. ब्रश को किसी भी कलर में डूबोने के पहले नेलपोलिश रिमूवर से अच्छी तरह से धो लें

ट्वीज़र
अगर आप घर पर नेल आर्ट कर रही हैं तो ट्वीज़र आपके बहुत काम आ सकता है. यह बहुत छोटे-छोटे एम्बेलिशमेंट्स को उठाने में काम आ सकता है. इससे एम्बेलिशमेंट्स उठा कर अपने नाखूनों पर सजाएँ और फिर देखिए , इनकी खूबसूरती देख कर आप खुद मुग्ध हो जाएंगी। तो अगली बार जब आपको एम्बेलिशमेंट्स के साथ परेशानी हो तो आप समझ ही गई होंगी कि आपको क्या करना है. है न..
Written by Team BB on 2nd Jul 2020