5 टूल्स जिससे आप बना सकती हैं सलोन जैसे नेल आर्ट डिज़ाइन

Written by Team BB2nd Jul 2020
5  टूल्स जिससे आप बना सकती हैं सलोन जैसे नेल आर्ट डिज़ाइन

यदि आप भी हमारी तरह मैनिक्योर की शौक़ीन हैं तो नाखूनों को सजाए-सँवारे बगैर कहीं जाना बिलकुल पसंद नहीं करती होंगी. लेकिन हर बार इसके लिए पार्लर जा पाना भी तो संभव नहीं है, इसलिए बेहतर है कि क्यों न घर पर ही मैनिक्योर कर लिया जाये. अगर आप को लगता है कि घर पर आप नेल आर्ट विथ एम्बेलिशमेंट्स या मेटालिक डिटेलिंग नहीं कर सकतीं, तो आप ग़लत सोच रही हैं. बस, कुछ नेल आर्ट टूल्स के साथ आप घर पर ही मैनिक्योर कर सकती हैं और अपने नाखूनों को बना सकती हैं और भी खूबसूरत.

हम आपको बता रहे ५ ऐसे टूल्स, जिससे आप घर पर ही नेल आर्ट डिज़ाइन सलोन खोल सकती हैं.

5 tools you can use to create salon like nail art designs at home

डॉटिंग टूल्स

यदि आप नेल आर्ट के  मामले में एकदम नौसीखिया हैं तो डॉटिंग टूल्स आपके लिए एकदम सही तरीका है घर बैठे नाखूनों को सजाने का. इसके लिए आप या तो नेल पेन खरीदें या फिर कोई नुकीली चीज़ लें, जैसे- टूथपिक, बॉबीपिन, ऑरेंज स्टिक्स या पेंसिल, जो कुछ भी उपलब्ध हो. अब इसे नेल पेंट में डुबोएं (नेल पेंट आपके बेस कलर से कॉन्ट्रास्ट  में होनी चाहिए ) और नाखूनों पर डॉट्स बनायें और पाएं परफेक्ट पोल्का डॉट मैनिक्योर।

5 tools you can use to create salon like nail art designs at home

स्ट्राइपिंग टेप

पतली स्ट्राइपिंग टेप से आप मैनिक्योर को और खूबसूरत बना सकती हैं. इसके लिए आप  इस तरह के मेटालिक टेप्स से नाखूनों की खूबसूरती और भी बढ़ा सकती हैं या फिर इन टेप्स को रखकर स्ट्रेट लाइन्स बनायें औरफिर हटा लें. कलरफुल स्ट्राइपिंग टेप उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो अपने नाखूनों पर ग्राफ़िक्स डिज़ाइन्स क्रिएट करना चाहते हैं.

5 tools you can use to create salon like nail art designs at home

ट्रांसफर फॉइल्स

फॉइल पेपर से आप बहुत  खूबसूरत नेलआर्ट डिज़ाइन बना सकते हैं. जानना चाहते है कैसे? इसके लिए सबसे पहले अपनी पसंद का कोई भी बेस कोट लगाएं। इसके बाद इसके ऊपर एक क्लियर ग्लू लगाएं और फिर उस पर  फॉइल पेपर को रखकर दबाएं और तुरंत खींच लें. नाखूनों पर फॉइल के निशान पड़  चुके होंगे. आप ये देखकर और भी चकित रह जाएंगे कि इसकी फिनिशिंग बहुत ही खूबसूरत लग रही है.

5 tools you can use to create salon like nail art designs at home

स्ट्राइपर ब्रश

इसके लिए आप किसी ब्यूटी स्टोर से एक स्ट्राइपर ब्रश खरीद लें या फिर पेंट ब्रश ले लें  और इससे अपने नाखूनों पर पतली लाइन्स या बारीक डिज़ाइन बनाएं. ब्रश को  किसी भी कलर में डूबोने के पहले नेलपोलिश रिमूवर से अच्छी तरह से धो लें

5 tools you can use to create salon like nail art designs at home

ट्वीज़र

अगर आप घर पर नेल आर्ट कर रही हैं तो ट्वीज़र आपके बहुत काम आ सकता है. यह बहुत छोटे-छोटे एम्बेलिशमेंट्स को उठाने में काम आ सकता है. इससे एम्बेलिशमेंट्स उठा कर अपने नाखूनों पर सजाएँ और फिर देखिए , इनकी खूबसूरती देख कर आप खुद मुग्ध हो जाएंगी। तो अगली बार जब आपको एम्बेलिशमेंट्स के साथ परेशानी हो तो आप समझ ही गई होंगी कि आपको क्या करना है. है न..

Team BB

Written by

2446 views

Shop This Story

Looking for something else