आपके लिए एक सवाल: क्या आपको पता है कि हाथों और पैरों में मेहंदी लगाने की परंपरा कितने पुराने समय से चली आ रही है?
जवाब: यह परंपरा 5000 वर्षों से भी ज़्यादा पुरानी है!
आश्चर्य हो रहा है ना? हमें भी हुआ था! मेहंदी भारत, पाकिस्तान, अफ्रीका और मध्य-पूर्व के सूखे और गर्म देशों में एक लोकप्रिय रिवाज़ की तरह है. लोग सूखी और पिसी हुई मेहंदी के पेस्ट में अपने हाथ-पैरों को डुबोते थे, क्योंकि इसमें ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं. साथ ही मेहंदी धूप से होने वाले टैन से भी त्वचा की सुरक्षा करती थी. फिर लोगों को महसूस हुआ कि वे मेहंदी का इस्तेमाल ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए यानी फ़ैशन की तरह भी कर सकते हैं और इस तरह इसके नए-नए डिज़ाइन्स बने और यही तो मॉडर्न मेहंदी डिज़ाइन्स के जन्म की कहानी है.
अब तो मेहंदी का इस्तेमाल त्यौहारों और ख़ास मौक़ों से ऊपर उठकर केवल दिलख़ुश रखने और मज़े के लिए भी होने लगा है, क्योंकि मीडिया के चलते इसके नए-नए डिज़ाइन्स आसानी से उपलब्ध हैं. पारंपरिक एशियाई और अरबी डिज़ाइन्स के अलावा अब इसके पॉलिनेशियन, मॉरिशियन और इंडोनेशियन डिज़ाइन्स भी उपलब्ध हैं. इन डिज़ाइन्स को बड़े अनूठे ढंग से बेली चेन, बैक डिज़ाइन, ऐंकलेट और आर्मलेट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. मेहंदी के ये डिज़ाइन्स सनबर्न और बर्निंग मैन से लेकर कोचेला म्यूज़िक फ़ेस्टिवल तक सभी जगह दिखाई दे रहे हैं.
त्यौहारों का मौसम बस, दस्तक देने ही वाला है इसलिए हम आपको कुछ दिलचस्प इंस्टाग्राम अकाउंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप मेहंदी लगाने के लिए प्रेरणा ले सकती हैं.
ग्लोरीऑफ़हिना

ग्लोरीऑफ़हिना

ग्लोरीऑफ़हिना




हिनासीकेजी


वेरोनिकालाइलू

Written by Shilpa Sharma on 23rd Aug 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.