मेकअप करने के लिए ट्रैन्स्लूसेंट पाउडर क्यों है इतना ज़रूरी?

Written by Shilpa Sharma5th Sep 2018
मेकअप करने के लिए ट्रैन्स्लूसेंट पाउडर क्यों है इतना ज़रूरी?

मेकअप करने के किसी भी शौक़ीन से पूछ लीजिए और वे आपको बताएंगे कि मेकअप करने के दौरान ट्रैन्स्लूसेंट पाउडर का उपयोग करना कितना ज़रूरी है. यह किसी भी ब्यूटी लुक को पाने के लिए सबसे ज़रूरी मेकअप टूल्स में से एक है. आप जानना चाहती हैं क्यों? तो ट्रैन्स्लूसेंट पाउडर के चमत्कारों के बारे में बस, आगे का आलेख पढ़ती जाइए...

 

यह मेकअप को सील कर देता है

हमारी सलाह

 

हमारी सलाह

हमारी सलाह

Shilpa  Sharma

Written by

इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.

5769 views

Shop This Story

Looking for something else