भौंहों का आकार आपके चेहरे को ग़ज़ब का आकर्षण दे सकता है. लेकिन आइब्रो को सही आकार देने के लिए थ्रेडिंग या ट्वीज़िंग का इस्तेमाल करना पड़ता है और ये दोनों प्रक्रियाएं दर्द से भरी होती हैं. ख़ासतौर पर जिनकी त्वचा संवेदनशील है, उनके लिए इसका अर्थ है त्वचा के छिलने की जलन और त्वचा का कट जाना. यदि आपको भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो हम आपको यहां छह घरेलू नुस्ख़े बता रहे हैं. थ्रेडिंग के बाद इन्हें आज़ामाने से आपकी त्वचा को राहत मिलेगी और तराशी हुई आइब्रोज़ की ख़ूबसूरती बढ़ जाएगी.
 
 

बर्फ़

बर्फ़

चूंकि थ्रेडिंग में बालों को जड़ से हटाया जाता है, इससे त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं. अत: थ्रेडिंग के तुरंत बाद, इस हिस्से में सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए बर्फ़ यानी आइस लगाएं. इससे रक्त ले जानेवाली नलिकाएं सिकुड़ेंगी, रोमछिद्र बंद हो जाएंगे और त्वचा की लालिमा और सूजन में कमी आएगी.
 

 

दूध

दूध

कॉटन वुल यानी रुई के फाहे को ठंडे दूध में भिगोकर इस हिस्से पर लगाएं. दूध में मौजूद प्रोटीन त्वचा की लालिमा को कम करेंगे, जलन से राहत देंगे और त्वचा को स्वस्थ बनाएंगे.
 

 

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा

यह आपकी त्वचा को कोमलता के साथ स्वस्थ बनाता है. एलोवेरा की एक पत्ती को काटें और इसके भीतर मौजूद जेल को एक साफ़ बाउल में निकाल लें. इसे अच्छी तरह मिलाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं. ऐलोवेरा के ठंडक पहुंचाने वाले गुण त्वचा की जलन, लालिमा और सूजन में राहत पहुंचाएंगे.
 

 

टी बैग्स

टी बैग्स

इस्तेमाल के बाद टी बैग्स को फेंके नहीं, बल्कि इन्हें बचाकर फ्रिज में रखें. इन ठंडे टी बैग्स को आइब्रो पर रखें. चाय में मौजूद टैनिक ऐसिड और थिओब्रोमाइन दर्द और लालिमा से निजात दिलाते हैं और छिली हुई त्वचा को ठीक करते हैं.
 

 

खीरा

खीरा

आइब्रो की थ्रेडिंग के बाद आनेवाले कट्स में राहत पाने के लिए इन पर खीरे की पतली और ठंडी स्लाइसेज़ रखें. खीरा दर्द-हारक तो होता ही है, पर इसके ऐंटीऑक्सिडेंट गुण त्वचा को राहत भी पहुंचाते हैं.
 

 

ऐप्पल साइडर विनेगर

ऐप्पल साइडर विनेगर

ऑर्गैनिक ऐप्पल साइडर विनेगर में में कॉटन बॉल को भिगोएं और आइब्रो वाले हिस्से पर अच्छी तरह लगाएं. चूंकि यह हल्का ऐसिडिक और ऐंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, त्वचा को जलन से तुरंत राहत पहुंचाता है.
 
इन नुस्ख़ों के अलावा थ्रेडिंग के बाद त्वचा पर होने वाली जलन से निजात पाने के कुछ और तरीक़े भी हैं:

  • अपने चेहरे को ऐंटी-बैक्टीरियल साबुन से धोएं
  • धूप में बाहर जाने से बचें
  • थ्रेडिंग के तुरंत बाद चेहरे पर ब्लीच कभी न लगाएं
  • इसके तुरंत बाद स्टीम फ़ेशियल न कराएं
यदि आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगी तो थ्रेडिंग के बाद आइब्रो के आसपास होनेवाली जलन, सूजन और लालिमा जैसी समस्याओं से जल्द ही निजात पा सकेंगी.