6 घरेलू नुस्ख़े जो थ्रेडिंग से छिली आइब्रो को राहत देंगे

Written by Nalini Agarwal8th Aug 2018
6 घरेलू नुस्ख़े जो थ्रेडिंग से छिली आइब्रो को राहत देंगे

भौंहों का आकार आपके चेहरे को ग़ज़ब का आकर्षण दे सकता है. लेकिन आइब्रो को सही आकार देने के लिए थ्रेडिंग या ट्वीज़िंग का इस्तेमाल करना पड़ता है और ये दोनों प्रक्रियाएं दर्द से भरी होती हैं. ख़ासतौर पर जिनकी त्वचा संवेदनशील है, उनके लिए इसका अर्थ है त्वचा के छिलने की जलन और त्वचा का कट जाना. यदि आपको भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो हम आपको यहां छह घरेलू नुस्ख़े बता रहे हैं. थ्रेडिंग के बाद इन्हें आज़ामाने से आपकी त्वचा को राहत मिलेगी और तराशी हुई आइब्रोज़ की ख़ूबसूरती बढ़ जाएगी.
 

 

बर्फ़

ऐप्पल साइडर विनेगर

 

दूध

ऐप्पल साइडर विनेगर

 

ऐलोवेरा

ऐप्पल साइडर विनेगर

 

टी बैग्स

ऐप्पल साइडर विनेगर

 

खीरा

ऐप्पल साइडर विनेगर

 

ऐप्पल साइडर विनेगर

ऐप्पल साइडर विनेगर

Nalini Agarwal

Written by

9841 views

Shop This Story

Looking for something else