यदि आप त्वचा में चमक लाना चाहती हैं तो आयुर्वेद से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. हल्दी, चंदन और कई अन्य आयुर्वेदिक इन्ग्रीडिएंट में त्वचा की समस्याओं को प्राकृतिक रूप से ठीक करने के कई गुण मौजूद होते हैं. यही वजह है कि हमने सोचा आपको ऐसे नैसर्गिक इन्ग्रीडिएंट्स के बारे में बताएं, जो आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं को शर्तिया दूर कर सकते हैं... 

 

हल्दी

हल्दी

हल्दी में बहुत सारे चिकित्सकीय गुण होते हैं- इसके ऐंटी-बैक्टीरियल, ऐंटी-एजिंग और ऐंटी-ऑक्सिडेंट गुण इसे एक बेहतरीन आयुर्वेदिक इन्ग्रीडिएंट बनाते हैं. अब यदि हम कहें कि यह ऑयली और मुहांसों के लिए संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतरीन प्राकृतिक तत्व है तो आपको कोई ताज्जुब नहीं होगा. यदि आप अपनी त्वचा को हल्दी के गुणों से नवाज़ना चाहती हैं तो हम आपको आयुष ऐंटी पिंपल टर्मरिक फ़ेस वॉश/Ayush Anti Pimple Turmeric Face Wash का इस्तेमाल करने और इसके तुरंत बाद आयुष ऐंटीमार्क्स टर्मरिक फ़ेस क्रीम/Ayush Anti Marks Turmeric Face Cream लगाने की सलाह देंगे.  
 

 

केसर

केसर

केसर आपकी त्वचा की रंगत को हल्का करने और उसे निखारने में बेहतरीन भूमिका निभाता है. इसके अलावा यह त्वचा की रंगत को एक समान करने और त्वचा में चमक लाने में भी कारगर है. यही नहीं, केसर अपने शुद्धिकरण के गुण के चलते आपकी त्वचा की गहराई से सफ़ाई भी करता है. चूंकि केसर बहुत महंगा होता है, अत: हम आपको आयुष नैचुरल फ़ेयरनेस सैफ्रन फ़ेस वॉश/Ayush Natural Fairness Saffron Face Wash और आयुष नैचुरल फ़ेयरनेस सैफ्रन फ़ेस क्रीम/Ayush Natural Fairness Saffron Face Cream इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

 

नीम

नीम

क्या आप जानती हैं कि रोज़ाना नीम युक्त पानी का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद मुहांसों, पिग्मेंटेशन, दाग़-धब्बों और ब्लैकहेड्स की समस्याओं में स्वाभाविक रूप से बेहद कमी आ सकती है? अपनी त्वचा के लिए नीम टोनर बनाने के लिए आधा लीटर पानी में तक़रीबन 20 नीम की पत्तियां डालें और इसे तब तक उबालें, जब तक कि पानी हरे रंग का न दिखाई देने लगे. ठंडा होने दें, छानें और एक जार में भरकर रख लें. अब इस पानी में कॉटन बॉल भिगोएं और इससे अपने चेहरे को पोछें. यह भी कारगर होगा कि नीम, तुलसी और चंदन के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं. इसे सूखने दें और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इसके अलावा, नीम डार्क सर्कल्स हटाता है और मॉइस्चराइज़िंग एजेंट की तरह काम करता है. नीम के पाउडर को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इन्हें अपनी आंखों के निचले हिस्से में लगाएं. इससे डार्क सर्कल्स और आंखों के नीचे आई सूजन दोनों में ही फ़ायदा पहुंचेगा.

 

चंदन

चंदन

चंदन आपकी त्वचा की सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह त्वचा से होने वाले ऑयल सीक्रेशन को कम करता है और साथ ही रूखी त्वचा, मुहांसों और डार्क सर्कल्स को भी ठीक करता है. यह आपकी त्वचा को खिली-खिली और चमकदार बनाता है. तीन टेबलस्पून चंदन का तेल, तीन-तीन टेबलस्पून मिल्क पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. फिर चेहरा धो लें.