जैसे ही आपको पहला सफ़ेद बाल नज़र आता है आप सोचने लगती हैं कि इसे कैसे छुपाया जाए. फिर आप बालों को कलर करने के बारे में सोचती हैं. लेकिन अपने बालों की सेहत और कलर्स में मौजूद केमिकल्स के बारे में सोच कर ज़्यादातर महिलाएं बालों को रंगने के पारंपरिक तरीके को चुनते हुए मेहंदी यानी हिना को तरजीह देती हैं.
पर क्या आप जानती हैं कि मेहंदी आपके बालों के लिए कितनी सुरक्षित है? यदि आपका जवाब ‘नहीं’ है तो भी चिंता न करें, क्योंकि यहां हम आपको बालों में मेहंदी लगाने के फ़ायदे और नुक़सान के बारे में ही बता रहे हैं.
फायदे

प्राकृतिक है
मेहंदी को हेयर डाइज़ से ज़्यादा पसंद करने का सबसे बड़ा कारण है कि ये प्राकृतिक होती है. मेहंदी के कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है अत: ये हर तरह की स्कैल्प के लिए अच्छी है. चूंकि यह बालों में मॉलिक्यूलर लेवल तक लगती है, यह सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से और गहराई से रंग देती है.

बालों की सेहत सुधारती है
हिना हेयर शाफ़्ट्स के साथ चिपक कर आपके बालों को रंग देती है और बाहरी कारकों की वजह से बालों को पहुंचे नुकसान व क्षति की भरपाई भी करती है. यह बालों पर चिपकने की बजाय केराटिन के साथ चिपकती है अत: बालों के क्यूटिकल्स चिकने और नर्म हो जाते हैं.

डैंड्रफ़ पर नियंत्रण रखती है
अपने बालों में मेहंदी लगाने के बाद कुछ लोगों ने पाया है कि उन्हें डैंड्रफ़ की समस्या से राहत मिली है. हिना में मौजूद ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीफंगल गुण स्कैल्प के इन्फ़ेक्शन्स को दूर कर देते हैं, जिसकी वजह से डैंड्रफ़ से राहत मिलती है.
नुकसान

कहा नहीं जा सकता कैसा रंग आएगा
मेहंदी लगा रही हैं तो आप इस बात का कोई अनुमान नहीं लगा सकतीं कि इससे आपके बालों को कैसा रंग मिलेगा. इसका रंग इसमें मिलाए गए ऐडिटिव्स पर और इसे बालों में लगाए रखने के समय पर भी निर्भर करता है. यूं तो हिना से बालों को गहरा लाल रंग मिलता है. लेकिन आप बालों पर इसका अंतिम रंग क्या आएगा इस बात का अनुमान नहीं लगा सकतीं, क्योंकि मेहंदी का रंग आपके बालों के प्राकृतिक रंग पर भी निर्भर करता है.

बाल रूखे महसूस हो सकते हैं
हालांकि ऐसा कम ही होता है, लेकिन कुछ बालों पर हिना इस्तेमाल करने बाद बाल बहुत रूखे और फ्रिज़ी हो जाते हैं. यदि आपके बाल पहले ही रूखे हैं तो बहुत संभव है कि मेहंदी लगाने के बाद ये और रूखे हो जाएं. अत: अपने बालों के प्रकार यानी हेयर टाइप को समझने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.

इसे लगाना मुश्किलभरा हो सकता है
मेहंदी जहां भी गिरे, वहां तुरंत ही अपना रंग छोड़ देती है अत: इसे लगाना आसान नहीं होगा. हमारी सलाह है कि आप अपनी मां या किसी दोस्त से कहें कि वे इसे आपके बालों पर लगा दें. इसे लगवाते समय आप पुरानी टी-शर्ट पहन लें. इसे अपनी त्वचा पर भी न लगने दें नहीं तो कई दिनों तक इसका रंग नहीं छूटेगा.
Written by Shilpa Sharma on 6th Dec 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.