चश्मे के साथ स्टाइलिस्ट दिखना हो तो अपनाएं ये 5 हेयर स्टाइल्स

Written by Suman Sharma2nd Sep 2020
चश्मे के साथ स्टाइलिस्ट दिखना हो तो अपनाएं ये 5 हेयर स्टाइल्स

जब भी तैयार होना हो, तो सबसे मुश्क़िल ये तय करना होता है कि कौनसा हेयरस्टाइल बनाया जाया तो लुक के साथ मैच हो जाये। और अगर आप चश्मा यानि ग्लासेज़ पहनती हैं, तब तो हेयर स्टाइल चुनना एक चैलेंज हो जाता है। इससे पहले कि आप अच्छा लुक पाने की चाह में चश्मा छोडकर कांटैक्ट लेंस अपनाना चाहें, हम आपको बता रहे हैं कुछ हेयर स्टाइल जो आपके चश्मे के साथ सूट करेंगे, चाहे आपका फ़ेस शेप किसी भी तरह का क्यों न हो। जानना चाहती हैं? आइये, बताते हैं...

 

01. बैंग्स

05. बॉब

फोटो कर्ट्सी: @juliemarques

अगर आपके बाल सामने से कटे हुए हैं, यानि साधना कट है या ऐसा हेयर कट है हेयर स्टाईल जिसमें आपके माथे पर थोड़े बाल आते हों, तो यह आपके ग्लाससेज़ के साथ एक परफ़ेक्ट मैच होगा। आप चाहें तो अपनी हेयर स्टाइलिस्ट से कह सकती हैं कि वो आपको इस तरह से हेयर कट करके दे जो आपके फ़ेस को सूट करे। चश्मे से आपका फ़ेस छोटा लगेगा। इसलिए माथे पर थोड़े बाल आपके फ़ेस को फ्रेम करेंगे।

 

02. डीप साइड पार्टिंग

05. बॉब

फोटो कर्ट्सी: @sandraa_en

क्या आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं? तो अपने बालों को साइड पार्टिंग दें। डीप साइड पार्टिंग से आपके हेयर को लिफ्ट मिलेगा और ये हेयर को वॉल्यूम भी देंगे। यदि आपको एक फॉर्मल इवेंट पर जाना हो तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए बेस्ट है।

 

03. पोनीटेल

05. बॉब

फोटो कर्ट्सी: @courtneylynnelwood

जो लड़कियां चश्मा पहनती हैं और जिनके बाल भी पतले होते हैं, उनके लिए अपने चश्मे से फोकस हटाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए आप बालों की हाई पोनी बना लें, इससे फोकस होगा आपके फ़ेस पर।

 

04. स्लिक्ड बैक

05. बॉब

                        

फोटो कर्ट्सी: @borreseverinoptik

कर्ली हेयर में वॉल्यूम ज़्यादा होता है। ऐसे में चश्मा लगाने से आपका फ़ेस और बड़ा लग सकता है। स्टाइलिश स्लिक्ड बैक हेयर स्टाइल बनाएं। आप स्लिक्ड बैक बन्स में से कोई स्टाइल चुन सकती हैं या पोनीटेल बना सकती हैं। चाहें तो अपने बालों को खुला छोड़ दें। इससे ध्यान आपके फ़ेस पर जाएगा।

 

05. बॉब

05. बॉब

फोटो कर्ट्सी: @eosurveys

यदि आप लंबे बालों की शौक़ीन नहीं हैं तो भी फ़िक्र की कोई बात नहीं है। आप बॉब कट ट्राय कर सकती है। यह चश्मा पहनने वाली लड़कियों पर खूब जंचता है। या फिर आप वेवी लोब बना सकती हैं, यह आप पर स्टाइलिश भी लगेगा।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
17569 views

Shop This Story

Looking for something else