बेस्ट नेल पॉलिश हर स्किन टोन के लिए

Written by Suman Sharma6th Oct 2020
बेस्ट नेल पॉलिश हर स्किन टोन के लिए

ठीक आपकी फेवरेट न्यूड लिपस्टिक की तरह आपकी न्यूड नेल पॉलिश भी ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो हर आउटफिट और हर मौके पर जंचता है। हमारा मानना है कि हर लड़की को ये नेल पॉलिश शेड अपने ब्यूटी एसेंशियल में रखने चाहिए, क्योंकि चाहे कितने ही ट्रेंड आए और जाय, लेकिन न्यूड पॉलिश का ट्रेंड हमेशा रहता है।

जैसे रेड लिपस्टिक और पिंक लिपस्टिक कई शेड्स में उपलब्ध होती हैं, वैसे ही न्यूड नेल पॉलिश भी कई शेड्स में होती हैं। यानी आपको ऐसा शेड चुनना होगा, जो आपकी स्किन टोन को सूट करे। आप अपनी स्किन टोन के अनुसार सही न्यूड नेल पॉलिश चुन सकें, इसके लिए हम आपके लिए लाये हैं बेस्ट न्यूड शेड्स की एक गाइड तो आइये, जानते हैं।

 

फेयर स्किन के लिए

डीप स्किन टोन के लिए

फोटो कर्ट्सी: @polishm3pretty

गोरे लोगों को न्यूड के व्हाइट और बेज शेड्स नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि ये आपकी रंगत पर फीके पड़ सकते हैं। बेहतर ये होगा कि आप ऐसे शेड्स चुनें, जो आपके कोम्प्लेकशन से कांट्रास्ट में हो, ताकि वह निखर कर आए। आप शीयर पिंक शेड्स या ब्राउन के लाइट शेड्स चुनें, ये आप पर बखूबी जंचेंगे।

बीबी की सलाह: Lakme Color Crush Nail Art - Cocoa Nude

 

मीडियम स्किन टोन के लिए

डीप स्किन टोन के लिए

फोटो कर्ट्सी: @polishm3pretty

जिनका मीडियम स्किन टोन है, ख़ासतौर पर येलो या गोल्ड टोन वालों को ये ध्यान रखना चाहिए कि वो सॉफ्ट ब्राउन्स और वार्म मौव न लगाएं, क्योंकि ये आपकी रंगत पर निखरने की जगह दब जाएगा। आप ऐसे नेल कलर्स ट्राय करें, जिसमें थोड़ा पीच और पिंक का हिंट हो।

बीबी की सलाह : Lakme 9 to 5 Primer + Gloss Nail Colour - Nude Flush

 

डीप स्किन टोन के लिए

डीप स्किन टोन के लिए

फोटो कर्ट्सी: @lovefreshpaint

जब बात आती है गहरे स्किन टोन की तो आपकी स्किन पर हर तरह के न्यूड शेड्स जंचेंगे। लाइट और ब्राइट शेड्स आपको कांट्रास्ट देंगे, वहीं रिच डार्क न्यूड्स आपको क्लासी और स्टाइलिश लगेगी, फिर चाहे वह डीप टोन में हो या डार्क ब्राउन्स, सभी बखूबी जंचेंगे।

बीबी की सलाह: Lakme True Wear Color Crush - 41

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
19848 views

Shop This Story

Looking for something else