मौसम बदल रहा है, सर्दियों का मौसम जिसका हमें साल भर इंतज़ार रहता है, दस्तक देने लगा है। जहां इस मौसम में स्वेटर पहनने, रज़ाई में घुसकर चाय की चुस्की लेने का मज़ा है, वहीं यह अपने साथ खुश्की यानी ड्रायनेस भी लाता है। फटे होंठ, स्किन पर ठंड से पपड़ी आना, रूखापन आदि कई समस्या का सामना भी तो करना पड़ता है। ऐसे में मेकअप लगाना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है। और ऐसे में यदि कोई गलत मेकअप प्रोडक्ट लगा लिया जाय तो ड्राय पैचेज़ और ज़्यादा दिखने लगते हैं।
लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप मेकअप लगाना छोड़ दें। बस, कुछ हायड्रेटिंग मेकअप प्रोडक्ट्स को अपने किट में शामिल करें। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में, जिनमें एक न एक हायड्रेटिंग इंग्रेडिएंट ज़रूर हैं, ताकि सर्दियों में आपकी स्किन रहे फ्लालेस।
01. प्राइमर

02. सीसी क्रीम

03. फाउंडेशन

04. लिपस्टिक

05. आईलाइनर

Written by Suman Sharma on 29th Nov 2020