घर में काम-काज करते हुए या जिम में वर्क आउट करते हुए बालों की पोनी या बन बना लेने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता, इससे बालों को मैनेज नहीं करना पड़ता। लेकिन क्या बालों को खोलने के बाद आपको तकलीफ़ होती है? इसका मतलब है कि आपकी स्कैल्प में तकलीफ़ है और आपके बालों में दर्द है।
बालों को कसकर बांधने से रूट्स और नर्व्ज़ के सिरों पर ज़ोर आता है। यदि आपके बाल बांधने का एक निश्चित तरीका है तो इससे हर रोज़ आपके स्कैल्प पर दबाव पड़ता है, जिससे उस जगह पर तकलीफ़ बढ़ जाती है। यदि आपको लगता है कि भला इससे क्या नुकसान हो सकता है, तो एक बार फिर सोच लें। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप इससे छुटकारा पा सकती हैं।
पोनीटेल्स

हेयर स्टाइलिंग

बालों को न धोना

रेग्युलर डाई या ब्लीच करना

Written by Suman Sharma on 10th Dec 2020