जानें क्या है लीव-इन कंडीशनर लगाने का सही तरीका

Written by Suman Sharma25th Apr 2021
जानें क्या है लीव-इन कंडीशनर लगाने का सही तरीका

जैसा कि नाम से लग रहा है लीव-इन कंडीशनर हेयर ट्रीटमेंट्स है, जिसे आपको धोने की ज़रूरत नहीं है और इसके फायदे कंडीशनर जैसे ही हैं। यह हर तरह के हेयर टाइप्स और टेक्सचर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। यह बालों को लंबे समय तक पोषण और नमी देता है।

कुछ कंडीशनर्स ऐसे भी हैं, जो डैमेज रिपेयर, हीट प्रोटेक्शन, कलर केयर और हेयर स्टाइलिंग के फ़ायदे भी देता है। कहने का मतलब है कि एक लीव-इन कंडीशनर आपको तब तक सही परिणाम नहीं दे सकता, जब तक कि आप इसे सही तरीके से नहीं लगाते हैं। जानना चाहते हैं कैसे? हम आपको बता रहे हैं एक गाइड, जिससे आप जान सकेंगे कि लीव-इन कंडीशनर को सही तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाय।

 

कैसे करें:

कैसे लगाएं लीव-इन कंडीशनर?


 इन 4 तरीकों से चुनें लीव-इन कंडीशनर


इससे पहले कि हम आपको लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करने का तरीका बताएं, आपके लिए यह जानना भी ज़रूरी है कि अपने हेयर टाइप के अनुसार सही कंडीशनर कैसे चुनें।


01. सही टेक्सचर- लीव-इन कंडीशनर खरीदने से पहले अपने बालों व स्कैल्प का टाइप जान लें। जिनके ऑयली हेयर है, उन्हें मिल्की या फोमी (झाग वाला) टेक्सचर वाला लीव-इन कंडीशनर खरीदना चाहिए, वहीं ड्राय हेयर टाइप्स को क्रीमी और पोषण युक्त फॉर्मूला यूज़ करना चाहिए। लीव-इन कंडीशनर स्प्रे, ऑयल और बाम के रूप में भी उपलब्ध है। आप बस, अपने हेयर टाइप्स के अनुसार जो आपके लिए उपयुक्त है, वह चुनें।


 02. सही फॉर्मूला- यदि आपके बाल मोटे हैं, तो आपको हायड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स की ज़रूरत है, वहीं जिनके बाल पतले हैं, उन्हें वोल्यूमाइज़िंग इंग्रेडिएंट वाला लीव-इन कंडीशनर चुनना चाहिए। यदि आपके कलर्ड बाल हैं, तो आपको सल्फेट-फ्री और कलर सेफ फॉर्मूला यूज़ करना चाहिए।


 03. सही समय- लीव-इन कंडीशनर को हल्के गीले बालों पर लगाना चाहिए, तभी यह फायदेमंद होते हैं। जब बाल गीले होते हैं, तब उसे फाइबर्स खुले होते हैं, जो फॉर्मूला को अच्छी तरह से एब्ज़ोर्ब कर लेते हैं। इसलिए या तो आप इसे बाल धोने के बाद या जब बाल हल्के गीले हों, तब लगाएं, लेकिन इसे हीट स्टाइलिंग के पहले लगाएं।  


04. सही मात्रा- चूंकि लीव-इन कंडीशनर को धोया नहीं जा सकता, इसलिए आपको इस बात का खयाल रखना होगा कि आप इसे कितनी मात्रा में लगा रहे हैं। यदि आपने ज़्यादा मात्रा में लगाया तो बाल चिपचिपे हो जाएंगे। इसके लिए सही तरीका है कि आप रेग्युलर कंडीशनर की जितनी मात्रा लेते हैं, उससे आधी मात्रा लें और फिर इसे पूरे बालों में समान रूप से लगा लें।

 

कैसे लगाएं लीव-इन कंडीशनर?

कैसे लगाएं लीव-इन कंडीशनर?

स्टेप #1: लीव-इन कंडीशनर का आपको पूरा फायदा मिले, इसके लिए हल्के गीले बालों में, बालों के बीच से लेकर सिरों तक लगाएं।
स्टेप #2: जब पूरे बालों में कंडीशनर लग जाय, तब शैम्पू कोम्ब से बालों में ब्रश कर लें, ताकि यह समान रूप से बालों में लग जाय।
स्टेप #3: अब बालों को अपने आप सूखने दें या इसके बाद बालों को ब्लो ड्राय कर लें।
यदि आपके कर्ली हेयर है और आप बालों को कोम्ब नहीं करना चाहते हैं, तो प्रोडक्ट को बालों में उँगलियों से लगा लें।
यदि आप लीव-इन कंडीशनर ट्रीटमेंट्स के मामले में एकदन नौसीखिए हैं, तो आप TIGI Bed Head Ego Boost Leave In Conditioner लगाएं। यह किरेटिन और हायड्रोलाइज़्ड़ सिल्क से बना है। यह लाइटवेट प्रोडक्ट बालों को सॉफ्ट टेक्सचर देता है और उनमें चमक लाता है। इसमें हल्की-से फलों की खुशबू है, जिसे आप रोज़ाना के हेयर केयर रूटीन में आराम से शामिल कर सकती हैं।

 

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
2558 views

Shop This Story

Looking for something else