क्या आप वीगन प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं?

Written by Suman Sharma25th Jul 2021
क्या आप वीगन प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं?

आजकल हर दिन मार्केट में स्किन और हेयर केयर के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स आ रहे हैं, और इन सबमें सही विकल्प को चुन पाना कठिन होता है और ट्रेंड्स के साथ चल पाना भी। लेकिन एक ट्रेंड है, जो आजकल काफी फेमस है , वह है वीगन स्किन केयर और हेयर केयर। रिहाना और सेलेना गोमेज भी इस ट्रेंड को अपना रही हैं और इससे उन्हें वीगन ब्यूटी मिल रही है। इन स्किन केयर और हेयर केयर चीजों को अपनाने के पहले जरूरी है कि आप वीगन स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन के बारे में पूरी जानकारी ले लें, ताकि आप आसानी से इनका इस्तेमाल कर पाएं।

 

वीगन स्किन केयर और हेयर केयर का मतलब क्या है?

वीगन स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन को कैसे अपनाया जा सकता है

 

वीगन प्रोडक्ट्स किसी भी जानवरों के तत्वों से नहीं बने होते हैं  और न ही यह एनिमल डिराइवड चीजों से बनता है।  इसका मतलब है कि वीगन होने का दावा करने वाले किसी भी प्रोडक्ट में शहद, मोम, दूध या अंडे के रूप में यह सामग्री या प्रोडक्ट्स आपको नहीं मिलेंगे। लेकिन यह भी जरूरी है कि वीगन और क्रुएल्टी फ्री के बीच आप कंफ्यूज न हों।

वीगन का मतलब जहां एनिमल तत्वों का प्रोडक्ट्स में न होना होता है, वही क्रुएलिटी फ्री का मतलब है कि ऐसे प्रोडक्ट्स, जिनकी टेस्टिंग जानवरों पर नहीं की गई है।
वहीं वीगन प्रोडक्ट्स ज्यादातर प्लांट बेस्ड और नेचुरल होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें प्रिजर्वेटिव नहीं होंगे या एडिक्टिव्ज नहीं होंगे।

 

 

वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को कैसे पहचानें

वीगन स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन को कैसे अपनाया जा सकता है

 

यदि आप जानना चाहते हैं कि कोई ब्रांड वीगन है या नहीं तो प्रोडक्ट की पैकेजिंग को स्कैन कर लें कि उस पर वीगन लेबल है या नहीं। आप इनग्रेडिएंट लिस्ट को भी स्कैन करके पता कर सकते हैं कि वह वीगन है या नहीं। आप बीसवैक्स, लैनोलिन, केरेटिन, मस्क, पर्ल्स, टैलो आदि इंग्रेडिएंट्स ज़रूर चेक करें।

 

 

वीगन स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन को कैसे अपनाया जा सकता है

वीगन स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन को कैसे अपनाया जा सकता है

 

नेचुरल तत्वों से भरपूर, वीगन स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स केमिकल लैडेन वाले प्रोडक्ट्स की तुलना में अच्छे विकल्प होते हैं।  तो अगर आप वीगन स्किन केयर और हेयर केयर आजमाना चाहती हैं तो हम आपको कहेंगे कि आप क्लीन और वीगन ब्रांड्स  like Love, Beauty & Planet जैसे ब्रांड्स अपनाएं।

इसमें आपको शैम्पू से लेकर कंडीशनर, बॉडी वॉशेस, लोशन सब कुछ मिल जायेंगे। इस ब्रांड में आपको सारे नेचुरल चीजें और तत्व, जैसे- ऑस्ट्रेलियन टी ट्री ऑयल, 100 प्रतिशत नेचुरल कोकोनट वॉटर, अमेजोनियन मुरुमुरु मक्खन आदि मिल जाएंगे । इसके अलावा, वे अपने प्रोडक्ट्स  में सिलिकोन, पैराबेंस या डाई का उपयोग नहीं करते हैं और क्रुएलिटी फ्री भी हैं। इसकी ख़ास बात यह भी है कि इसमें कोई आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस का उपयोग नहीं किया जाता। इसमें नेचुरल फ्रेगरेंस, जैसे- ऐरोमेटिक वेटीवर, सुगंधित वेटिवर, रिफ्रेशिंग मोरक्कन मिमोसा,  नारियल पानी, बल्गरियन गुलाब, हैंड कट फ्रेंच लैवेंडर, आदि शामिल हैं, जो इन शैंपू, कंडीशनर, बॉडी वॉश और लोशन को खास बनाते हैं। और इन प्रोडक्ट्स को 100% रिसाइकल्ड प्लास्टिक की बोतलों में पैक किया जाता है। यह ए

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
1771 views

Shop This Story

Looking for something else