बालों को धोने के बाद अपनाएं ये हेयर केयर रूटीन ताकि आपके बाल रहें नर्म-मुलायम और हेल्दी

Written by Suman Sharma14th Aug 2021
बालों को धोने के बाद अपनाएं ये हेयर केयर रूटीन ताकि आपके बाल रहें नर्म-मुलायम और हेल्दी

यदि आपको लगता है कि बेसिक शैंपू और कंडीशनर रूटीन से आपके बाल सेहतमंद बने रहेंगे तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। प्रदूषण, केमिकल्स और हॉट स्टाइलिंग टूल्स के चलते आपके बालों को थोड़ी ज़्यादा केयर की जरूरत है। यही कारण है कि बालों को धोने के बाद हेयर केयर रूटीन अपनाने की, ताकि आपके बाल स्मूद और फ्रिज़ फ्री।

नहीं जानते कि शुरुआत कहां से करें? तो फ़िक्र क्यों, हम हैं ना आपके साथ। हम आपको बता रहे हैं परफेक्ट आफ्टर वॉश हेयर केयर रूटीन।

 

बालों को कॉटन टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर तौलिए से सुखाएं

कर्ल्स को प्रोटेक्ट करने के लिए लगाएं हेयर क्रीम

क्या आप जानते हैं कि रेग्युलर रोएं वाले तौलिए से आपके आपके बाल कमजोर और फ्रिज़ी हो सकते हैं? जब आप तेज़ी से बालों को तौलिए से सुखाने की कोशिश करते हैं, तो बालों को ज़्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसा ना हो, इसके लिए हम आपको सलाह देंगे कॉटन टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर तौलिए से बालों को पोंछकर सुखाने की। ये अतिरिक्त पानी को तुरंत एब्ज़ोर्ब कर लेते हैं और फ़्रिजीनेस से छुटकारा दिलाते हैं।

 

ब्लो ड्राय से पहले पहले बालों को प्रोटेक्ट कर लें

कर्ल्स को प्रोटेक्ट करने के लिए लगाएं हेयर क्रीम

हम सभी बालों को नेचुरली ही सुखाते हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि ब्लो ड्राय से बाल जल्दी सूखते हैं और सलोन जैसे हो जाते हैं। बाल खूबसूरत लगना तो अच्छी बात है, लेकिन हीट स्टाइलिंग टूल्स से वो डैमेज ही हो जाएं, तो क्या फ़ायदा। तो हम आपको राय देंगे कि जब भी आप हीट स्टाइलिंग टूल्स यूज़ करें TRESemmé Keratin Smooth Heat Protection Spray लगाना ना भूलें। हमें यह स्प्रे बहुत पसंद है, क्योंकि यह बालों को प्रोटेक्ट करने के अलावा भी बहुत कुछ करता है। यह बालों की जिद्दी गठानों को सुलझाने में मदद करता है, फ्रिज़िनेस को कम करता है और उनमें चमक को बरकरार रखता है। बस, इसे बालों पर स्प्रे करें और इसके बाद ब्लो ड्राय करें।

 

हेयर सीरम लगाएं

कर्ल्स को प्रोटेक्ट करने के लिए लगाएं हेयर क्रीम

जहां हीट प्रोटेक्शन स्प्रे उन दिनों के लिए है, जब आप बालों को ब्लो ड्राय करते हैं, वहीं रोज़मर्रा के दिनों में बालों को धोने के बाद आप हेयर सीरम यूज़ कर सकते हैं। एक बढ़िया हेयर सीरम, जैसे- TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum को बालों की लेंथ यानी रूटस से कुछ इंच छोड़कर पूरे बालों में लगा लें, ताकि बाल फ्रिज़ी ना हो। इसमें मौजूद कैमेलिया ऑयल बालों को सुलझाता है, साथ ही उनकी चमक भी बढ़ाता है।

 

कर्ल्स को प्रोटेक्ट करने के लिए लगाएं हेयर क्रीम

कर्ल्स को प्रोटेक्ट करने के लिए लगाएं हेयर क्रीम

कर्ली हेयर को शैंपू करने के बाद अपनी अलग परेशानियां हैं। लेकिन हमारे पास इसका भी उपाय है और वो है TIGI Bed Head On The Rebound Curl Cream. . जब बात कर्ली बालों को कंट्रोल करने की हो, तो इस प्रोडक्ट पर एक्सपर्ट्स तक यकीन करते हैं। यह क्रीम आपके कर्ल्स को 72 घंटे तक कंट्रोल करती है और फ्रिज़ को दूर रखती है। बस, इसे अपने गीले बालों पर लगाएं और खुद-ब-खुद सूखने दें।

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
2780 views

Shop This Story

Looking for something else