फ्रिज़ी बाल वालों के लिए मॉनसून स्पेशल 3 ईज़ी हेयरस्टाइल

Written by Suman Sharma17th Aug 2021
फ्रिज़ी बाल वालों के लिए मॉनसून स्पेशल 3 ईज़ी हेयरस्टाइल

आपके बाल तो बड़े खूबसूरत है, लेकिन फ्रिज़ी होने के कारण आप उन्हें खुले रखकर लहरा नहीं सकतीं। क्या आपके साथ ऐसा है? हम ये समझ सकते हैं। बारिश और ह्यूमिडिटी आपकी लटों को खराब कर सकती है। एक बार जब बाल फ्रिज़ी हो जाएं, तो उन्हें मैनेज करना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन हर समस्या का कोई न कोई हल होता है, इसका भी है। हम आपको बता रहे हैं 3 आसान हेयर स्टाइल, जो आप इस मॉनसून में अपने फ्रिज़ी बालों को कंट्रोल करने के लिए बना सकती हैं।

 

हेयरस्टाइल के लिए बालों को करें तैयार:

#3: साइड फ्रेंच ब्रेड

इससे पहले कि आप हेयरस्टाइल बनाना शुरू करें, सबसे पहले बालों में एक बढ़िया-स हेयर सीरम लगाएं। हेयर सीरम से आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और उनमें चमक आएगी। अपने बालों को स्मूद और फ्रिज़ फ्री रखने के लिए लगाएं कैमेलिया ऑयल युक्त TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum। यह ऐसी स्प्रे बॉटल में आता है, जिसे यूज़ करना बहुत आसान है। हेयर सीरम की 2-3 बूंदें अपनी हथेली पर लें, इसे रगड़ें और बालों पर लगाएं। ध्यान रहे, इसे जड़ों पर नहीं लगाना है।

 

#1: ट्विस्टेड लो साइड बन

#3: साइड फ्रेंच ब्रेड

 

यह ऐसी हेयर स्टाइल है, जिसे बनाने में बिल्कुल समय नहीं लगता और मॉनसून में फ्रिज़ी हेयर के लिए परफेक्ट भी है। आप चाहे सुपरमार्केट जा रही हैं, लंच पर या वीकेंड ट्रिप पर- ट्विस्टेड लो साइड बन हर जगह के लिए परफेक्ट है।

स्टेप 1: एक टेल कोम्ब या अपनी उंगलियों से आगे से पीछे तह एक बीच की मांग (पार्टिंग) निकालें। इस तरह दायीं और बाईं तरफ के दो सेक्शन बन जाएंगे।

स्टेप  2: अब एक तरफ के बालों के सेक्शन को लें और सामने से लेकर अंत तक ट्विस्ट करती जाएं।  

स्टेप 3: जब पूरे बाल ट्विस्ट हो जाए, तब इसे ऊपर की तरफ रोल करके एक बन बनाएं।

स्टेप 4: रबर बैंड से बन को सिक्योर कर लें।

स्टेप 5: अब इसी प्रक्रिया को दूसरी तरफ के बालों के साथ दोहराएं। सामने से लेकर बालों के सिरे तक उन्हें ट्विस्ट करें और फिर ऊपर की तरफ रोल करते हुए बन बना लें।

 

 

#2: गूंथी हुई पोनीटेल

#3: साइड फ्रेंच ब्रेड

 

ये उन दिनों के लिए बढ़िया विकल्प है, जब आप बालों के फ्रिज़ीनेस के कारण उन्हें खुला नहीं छोड़ सकती हैं। इसे बनाना आपके बाएं हाथ का खेल है और आपके फ्रिज़ी हेयर नज़र नहीं आएंगे, साथ ही यह दिनभर टिकी भी रहेगी।

स्टेप 1: अपने बालों को कोम्ब करते हुए पीछे की और एक स्लीक पोनीटेल बना लें।

स्टेप 2: अपनी पोनीटेल के तीन सेक्शन बना लें और गूंथकर एक चोटी बना लें।

स्टेप 3: चोटी को सिरे तक गूंथ लें और रबर बैंड से बांध लें।

 

 

#3: साइड फ्रेंच ब्रेड

#3: साइड फ्रेंच ब्रेड

 

फ्रिज़ी बालों के लिए इससे बेहतर स्टाइलिश हेयरस्टाइल भला और क्या हो सकती है। यह साइड फ्रेंच ब्रेड हर हेयर टाइप वालों के लिए है और हर आउटफिट के साथ मैच हो सकती है। अब और क्या चाहिए।

स्टेप 1: एक टेल कोम्ब या उंगलियों की मदद से बीच की मांग (पार्टिंग) निकालें।

स्टेप 2: अब सामने से एक तरफ से कुछ लटों को लहराने के लिए छोड़ दें।

स्टेप 3: इसी साइड में फ्रेंच ब्रेड (चोटी) बनाने के लिए क्राउन से बालों का कुछ सेक्शन लें.

स्टेप 4: इन बालों की फ्रेंच चोटी बनाएं, लेकिन सिर्फ गर्दन तक और फिर इसे सिक्योर कर लें।

स्टेप  5: इसी प्रक्रिया को दूसरी तरफ के बालों के साथ भी दोहराएं। दो हाफ-स्टाइल्ड फ्रेंच ब्रेडेड पोनीटेल्स तैयार है।

 

 

Suman Sharma

Written by

Discover Suman Sharma’s expert beauty tips, skincare routines, and haircare secrets for a flawless and confident look every day.
922 views

Shop This Story

Looking for something else