हर लड़की चाहती है कि उसके बाल घने और खूबसूरत हों, लेकिन सवाल यह उठता है कि इसे कैसे हासिल किया जाए? यदि आपने बालों को सेहतमंद बनाने का हर संभव प्रयास कर लिया है और कोई फायदा नहीं हुआ है, तो इसका मतलब साफ है कि आपके बालों को थोड़ी ज्यादा देखभाल की ज़रूरत है। हम आपसे महंगे हेयर प्रोडक्ट्स खरीदकर अपनी जेब खाली करने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि हम चाहते हैं कि आप अपने बालों की सेहत के लिए कुछ फूलों को भी आज़माकर देखें। जी हां, आपने सही पढ़ा, फूल। ये फूल न सिर्फ देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि ये आपके बेजान बालों में जान डाल सकते हैं। इसके कई फायदे है, आइए, जानते हैं …
01. जैस्मिन

ये खुशबूदार फूल बालों के लिए कमाल का काम करता है। यह एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है और रूखे बालों को मॉइश्चराइज़ करता है और फ्रिज़िनेस को भी कंट्रोल करता है। इसकी क्लींज़िंग और एंटी-माइक्रोबायल गुणों के कारण जैस्मिन बालों में जूं को खत्म करता है, बालों में जमे हेयर प्रोडक्ट्स को हटाता है और स्कैल्प की सेहत में सुधार लाता है। जैस्मिन ऑयल के नियमित रूप से इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत और घने बनते हैं।
02. रोज़

गुलाबजल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाकर आप अपने बालों की क्वालिटी को सुधार सकते हैं। गुलाबजल को बालों में लगाने से स्कैल्प में ऑयल प्रोडक्शन कम होता है, डैंड्रफ कम होता है और आपके बाल नर्म-मुलायम बनते हैं, साथ ही, आपके फ्रिज़ी व कर्ली बालों को मैनेज करने लायक बनाता है।
03. गुड़हल

गुड़हल का फूल बालों के झड़ने पर रोक लगाता है, दोमुंहे बालों को खत्म करता है और असमय सफेद होते बालों पर रोक लगाता है। इसके अलावा फ्रिज़ को कंट्रोल करता है, ड्रायनेस को कम करता है, बालों का टूटना रोकता है व उन्हें घना बनाता है। गुड़हल आपके बालों के लिए चमत्कारिक काम करता है। आप गुड़हल के फूलों को पीसकर हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर इसके पाउडर को इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि आपके बाल सेहतमंद रहे।
04. बेरगामोट

सिट्रस फैमिली का होने के कारण बेरगामोट विटामिन सी से भरपूर है और बालों व क्यूटिकल्स को मजबूत व सेहतमंद बनाता है। यह आपके स्कैल्प की सेहत बनाता है, बालों को घना बनाता है और ड्रायनेस व डलनेस को कम करता है, जो कि आपके बालों के टूटने का एक बहुत बड़ा कारण है।
05. रोज़मेरी

रोज़मेरी का खूबसूरत फूल आपके स्कैल्प के लिए बहुत फायदेमंद है। यह ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ाता है, जिससे बाल बढ़ते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो गंजेपन से परेशान हैं। यही नहीं, यह बालों में चमक लाता है, असमय बालों के सफेद होने पर रोक लगाता है और डैंड्रफ की समस्या से निपटता है।
Written by Suman Sharma on 25th Oct 2021