बालों को उलझने से बचाने के लिए अब आपको हर समय कंघे या हेयर ब्रश की जरूरत नहीं है। जी हाँ, हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रही हैं, जिससे आप बगैर कंघे के भी बालों को आसानी से सुलझा सकती हैं और बालों को टूटने व बालों को सुलझाने से जो दर्द होता है, उससे भी बच जाएंगी। आइये, जानें इन हैक्स के बारे में
- बड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें
- अपने बालों में चोटी बनाएं
- हेयर को कंडीशन करें
- अपने बालों को स्टाइल करते हुए सावधानी रखें
- स्कार्फ पहनें
बड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें

बड़े दांतों वाली कंघे से बाल अच्छी तरह सुलझ जाते हैं। इसलिए ऐसे ब्रश जो काफी महंगे हैं, उनसे दूर ही रहिये। खासतौर से अगर आपके बाल लंबे और घने हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपके बड़े दांतों वाले कंघे के दांत ऐसे हों, जो आपके बालों की उलझन को आसानी से खोल पाए। आप एक वुडन (लकड़ी) कंघे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, ताकि बाल पर जो प्रोडक्ट्स या गंदगी चिपक जाती है, उसे आसानी से हटाया जाए।
अपने बालों में चोटी बनाएं

सोने से पहले अपने बालों में चोटियां बनाएं, इससे भी बाल उलझने से बचाएं। आपके बालों में अगर चोटी बनी रहेगी, तो इससे बाल उलझेंगे नहीं। यहां तक कि करवट लेने पर भी इससे परेशानी नहीं होगी। और अगर बाल उलझ भी गए तो टूटेंगे भी नहीं व आप आसानी से बालों में कॉम्ब कर सकेंगी। ध्यान रहे कि अपने बालों को अधिक टाइट नहीं बांधना है।
हेयर को कंडीशन करें

बालों में गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, इससे बालों का मॉइश्चर पूरी तरह छीन जाता है और हेयर क्यूटिकल्स भी खुल जाते हैं, जिससे बालों में गांठें पड़ जाती है, इसलिए बेहद जरूरी है कि एक ऐसा कंडीशनर इस्तेमाल करें, जो बालों को सुलझाने में मदद करें। इसके लिए TRESemmé Keratin Smooth With Argan Oil Conditioner बेहतर होगा, यह बालों को स्मूद करता है और उन्हें फ्रिज होने से बालों को बचाता है। अगर आप एंटी फ्रिज कंडीशनर की तलाश में हैं तो Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender No Frizz Conditioner आपके लिए बेस्ट होगा। Dove Intense Repair Conditioner
अपने बालों को स्टाइल करते हुए सावधानी रखें

हम आपको कहेंगे कि हीट स्टाइलिंग टूल्स से आप दूर रहें। लेकिन यदि आप अपने बालों को ब्लो ड्राई कर रही हैं तो ध्यान रखें कि उसे आप सही डायरेक्शन में करें। ड्राइयर को नीचे की ओर पॉइंट करना है, करें और फिर इसे बालों के समानांतर (पैरलल) रखकर बालों को ड्राय करें। इसे अपने बालों को परपेंडिकुलर में घुमाने से बाल फ्रिजी और ड्राई हो सकते हैं, साथ ही इससे आपके बाल उलझ भी सकते हैं व डैमेज होने लगेंगे।
स्कार्फ पहनें

जब भी बाहर निकलें, अपने बालों को किसी हैट से या स्कार्फ से जरूर कवर कर लें, खासतौर से सर्दियों व तेज गर्मी के मौसम में, क्योंकि इस समय ही बाल अधिक खराब होते हैं।
Written by Suman Sharma on 10th Dec 2021