आसान बॉबी पिन हेयर आर्ट, ख़र्च केवल रु 10/-!

Written by Team BB12th Oct 2018
आसान बॉबी पिन हेयर आर्ट, ख़र्च केवल रु 10/-!

ख़ुश हो जाइए... क्योंकि आपके बालों को एक नया और ख़ूबसूरत दोस्त मिलने जा रहा है. बॉबी पिन! आपके बाल चाहे लंबे हों, मध्यम आकार के हों या फिर लंबे हों आप बॉबी पिन्स के दिलचस्प पैटर्न्स को अपनाकर कूल नज़र आ सकती हैं. वो भी 10 रुपए से कम के एक पैकेट बॉबी पिन्स में. उन्हीं पिन्स से आप तरह-तरह के डिज़ाइन्स बना कर हर बार अलग अंदाज़ में भी नज़र आ सकती हैं.

इससे पहले कि आप इस हेयर आर्ट को अपनाएं इस बॉबी पिन आर्ट से जुड़े कुछ टिप्स पर ज़रूर ध्यान दें:

Bobby%20pin%20hair%20art

#1 बॉबी पिन्स पर हल्का-सा हेयर स्प्रे छिड़कें, ताकि वे फिसलने न पांए.

Bobby%20pin%20hair%20art

#2 बॉबी पिन्स को इस तरह लगाएं कि उनका खुरदुरा भाग ऊपर की ओर हो और समतल हिस्सा आपके स्कैल्प की ओर हो.

Bobby%20pin%20hair%20art

#3 अपने बालों के रंगों से विरोधाभासी यानी कॉन्ट्रास्टिंग कलर की बॉबी पिन्स चुनें. यदि आपके बाल गहरे रंग के हैं तो सुनहरी बॉबी पिन्स चुनें और यदि बाल हल्के रंग के हैं तो काले रंग की बॉबी पिन्स चुनें.  

अब स्क्रोल डाउन करें और बॉबी पिन आर्ट के आकर्षक और आसान आर्ट देखें और उन्हें बनाकर दिलचस्प नज़र आएं...

Bobby%20pin%20hair%20art

Bobby%20pin%20hair%20art

Bobby%20pin%20hair%20art

Bobby%20pin%20hair%20art

Bobby%20pin%20hair%20art

Team BB

Written by

11777 views

Shop This Story

Looking for something else