सोनाक्षी सिन्हा से सीखिए आइ मेकअप के गुर

Written by Team BB7th Nov 2018
सोनाक्षी सिन्हा से सीखिए आइ मेकअप के गुर

इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा ने जैसे मेकअप स्कूल ही खोल लिया है, वे हमें एक के बाद एक अपने बेहतरीन मेकअप लुक्स से हैरान करती जा रही हैं. एक समय था कि जब उन्हें तीखे विंग्ड लाइनर और बाक़ी चेहरे पर हल्के मेकअप के लिए जाना जाता था, पर इन दिनों वे अपने इस ‘सिग्नेचर’ ज़ोन से बाहर आ चुकी हैं और अपने मेकअप लुक्स को लेकर नित नए प्रयोग कर रही हैं. जहां उनका हल्का फ़ेस मेकअप अपनी जगह क़ायम है, वहीं वे अपने आइ लुक को डार्क ग्रीन स्मोकी आइज़ से लेकर फ़्लोटिंग आइ लाइनर तक बदलती रही हैं और सभी में कमाल की नज़र आती रही हैं!

इस प्रतिभाशाली अदाकारा की ही तरह, इनके आइ मेकअप लुक्स का भी कोई जवाब नहीं! यहां हम उनके वे सभी लुक्स दिखा रहे हैं, जिन पर हमारा दिल आ गया है!  तो बेहतरीन आइ मेकअप के नोट्स लेने तैयार हो जाएं...

Sonakshi Sinha Eye makeup

यहां सोनाक्षी अपने सिग्नेचर विंग्ड लाइनर में ही हैं... लेकिन थोड़े ट्विस्ट के साथ. उन्होंने यहां गहरे हरे यानी डार्क ग्रीन कलर का लाइनर लगाया है और बाक़ी के लुक को हमेशा की तरह कम (मिनिमल) ही रखा है.

यह लुक पाएं: लैक्मे ऐब्सलूट शाइन लाइन इन स्पार्क्लिंग ऑलिव/ Lakmé Absolute Shine Line in Sparkling Olive से.

Sonakshi Sinha Eye makeup

यहां उन्होंने फ़लोटिंग लाइनर और ऐक्वा ब्लू आइ शैडो का इस्तेमाल किया है. आप भी ऐसा लुक अपनाकर दिवाली पर अपने दोस्तों को सर्प्राइज़ कर सकती हैं!

यह लुक पाएं: लैक्मे ऐब्सलूट इलूमिनेटिंग आइ शैडो पैलेट-रॉयल पर्शिया/ Lakmé Absolute Illuminating Eye Shadow Palette – Royal Persia, लैक्मे 9टू5 नैचुरल जेल काजल/ Lakmé 9to5 Naturale Gel Kajal और लैक्मे ऐब्सलूट फ़्लटर सीक्रेट ड्रमेटिक आइ मस्कारा/ Lakmé Absolute Flutter Secrets Dramatic Eyes Mascara के इस्तेमाल से.

Sonakshi Sinha Eye makeup

हमें सोनाक्षी की मेटैलिक सीक्विन्ड ड्रेस और उनका मेकअप ख़ासा पसंद आया. इसके साथ उनका टॉप नॉट तो बेहद जंच रहा है! एमरल्ड स्मोकी आइज़, जो गहरे हरे रंग से शुरू होकर हल्के हरे रंग की होती जा रही हैं, लाइम ग्रीन आइशैडो को लगाने की कलात्मकता को प्रदर्शित कर रही हैं.

यह लुक पाएं: करीना कपूर ख़ान लैक्मे ऐब्सलूट आइ डिफ़ाइनर, जेड/ Kareena Kapoor Khan Lakmé Absolute Eye Definer in Jade; करीना कपूर ख़ान लैक्मे ऐब्सलूट आइ डिफ़ाइनर, ऑनिक्स/ Kareena Kapoor Khan Lakmé Absolute Eye Definer in Onyx; लैक्मे ऐब्सलूट शाइन लाइन, स्पार्क्लिंग ऑलिव/ Lakmé Absolute Shine Line in Sparkling Olive  और लैक्मे ऐब्सलूट फ़्लटर सीक्रेट ड्रमेटिक आइज़ मस्कारा/  Lakmé Absolute Flutter Secrets Dramatic Eyes Mascara का इस्तेमाल करते हुए.

Sonakshi Sinha Eye makeup

सादी और बेतरह आकर्षक आंखें... बस, ऊपरी आइलिड पर शिमरी आइशैडो लगाएं और आपके लुक को हल्का-सा ड्रमेटिक अंदाज़ मिल जाएगा.

यह लुक पाएं: लैक्मे ऐब्सलूट इलूमिनेटिंग शिमर ब्रिक (इसे आइशैडो की तरह इस्तेमाल करें)/ Lakmé Absolute Illuminating Shimmer Brick; लैक्मे ऐब्सलूट शीन लाइन ब्लैक/ Lakmé Absolute Shine Line Black और करीना कपूर ख़ान लैक्मे ऐब्सलूट मस्कारा/ Kareena Kapoor Khan Lakmé Absolute Mascara को अप्लाइ करते हुए.

Sonakshi Sinha Eye makeup

आंखों की क्रीज़ को गहरे रंग के आइशैडो से परिभाषित कर के सलीकेदार लुक पाएं. आंखों के बाहरी दो तिहाई हिस्से को पेंसिल आइ लाइनर से लाइन करें और आपको एक आकर्षक और अलहदा लुक मिलेगा.

यह लुक पाएं: लैक्मे 9टू5 आइ क्वार्टेट-सिल्क रूट/ Lakmé 9to5 Eye Quartet – Silk Route, लैक्मे आइकॉनिक काजल/ Lakmé Eyeconic Kajal और करीना कपूर ख़ान लैक्मे ऐब्सलूट मस्कारा/  Kareena Kapoor Khan Lakmé Absolute Mascara के इस्तेमाल से.

Sonakshi Sinha Eye makeup

आंखों का यह न्यूड आइ मेकअप बीच की सैर के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और इस लुक को सोनाक्षी सिन्हा से बेहतर अंदाज़ में कोई नहीं अपना सकता. कोल लाइनर की सहायता से से अपनी ऊपरी वॉटरलाइन को टाइटलाइन करें और ख़ूब सारा मस्कारा लगा कर इस लुक को पूरा करें.

यह लुक पाएं:  लैक्मे आइकॉनिक काजल/ Lakmé Eyeconic Kajal और करीना कपूर न लैक्मे ऐब्सलूट मस्कारा/ Kareena Kapoor Khan Lakmé Absolute Mascara के इस्तेमाल से.

Sonakshi Sinha Eye makeup

Sonakshi Sinha Eye makeup

झिलमिलाती हुई, साफ़्ट आइज़ आपकी ड्रेस के साथ तब बेहतरीन दिखेंगी, जब आपने बहुत भारी-भरकम सी सीक्विन्ड ड्रेस पहनी हो. ऊपरी आइलिड के लिए गोल्डन-ब्राउन आइशैडो चुनें और आंखों को मोटे आइ लाइनर से लाइन करें.

फ़ोटो: इन्स्टाग्राम

Team BB

Written by

15431 views

Shop This Story

Looking for something else