आपकी ब्यूटी रूटीन का सबसे अहम् हिस्सा है मेकअप निकालना या उतारना. लगभग हर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, सेलेब्रिटी द्वारा दी जानेवाली मेकअप सलाह में यह बात अनिवार्य रूप से होती ही है कि बिना मेकअप निकाले बिस्तर पर न जाएं. आपकी त्वचा, ख़ासकर चेहरे की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है. आप चाहे कितने ही महंगे मेकअप प्रॉडक्टस यूज़ करती हों, उसमें कोई न कोई ऐसा केमिकल होता ही है, जो आपकी त्वचा को नुक़सान पहुंचा सकता है. यह बात सभी कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स पर लागू होती है, यहां तक कि आपके मेकअप रिमूवर पर भी. जैसे क्लेंज़र्स आपके चेहरे को साफ़ करने के लिए होते हैं, ना कि मेकअप उतारने के लिए. वैसे भी इस बात का कोई मतलब नहीं बनता कि आप अपनी त्वचा पर चढ़े एक तरह के केमिकल को दूसरे केमिकल की मदद से उतारें. इसलिए हम आपको मेकअप रिमूव करने के लिए प्राकृतिक घटकों के इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं. इससे त्वचा को होनेवाले नुक़सान को काफ़ी हद तक रोका जा सकता है.
 

नारियल तेल

नारियल तेल

जैसा कि आकर्षण का नियम कहता है, एक जैसे स्वभाव वाले लोग एक-दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं. आपके मेकअप प्रॉडक्ट्स में तेल और वैक्स होता है, वे मेकअप को एकसाथ रखने का काम करते हैं. उन्हीं की वजह से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है. नारियल तेल इन तेलों को अलग-थलग कर देता है, जिससे मेकअप प्रॉडक्ट्स को निकालना आसान हो जाता है. यह 100% प्राकृतिक है और बेहद सस्ता भी है. नारियल का तेल आपके पोर्स को साफ़ करता है और त्वचा को नमी प्रदान करता है. नारियल तेल की मदद से मेकअप निकालने के लिए एक कॉटन बॉल या फ़ेशियल पैड पर थोड़ा-सा नारियल का तेल लगाएं. अब उससे अपने चेहरे को हल्के-हल्के रगड़ें. जब पूरा मेकअप निकल जाए, तब चेहरे को धो लें. यह सुनिश्चित करें कि नारियल तेल आपकी त्वचा पर रह न जाए.

 

विच हेज़ल

विच हेज़ल

विच हेज़ल या विंटरब्लूम का इस्तेमाल ऐक्ने, बवासीर और शरीर पर होनेवाली खुजली के इलाज के लिए किया जाता है. विच हेज़ल में काफ़ी अधिक मात्रा में टैनिक एसिड होता है, जो कि एक ऐसा कम्पाउंड है, जो आपकी त्वचा की बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है. इसमें ऐंटी-इन्फ़्लैमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने में कारगर है. चेहरे के मेकअप को उतारने के लिए इसका इस्तेमाल करने पर काफ़ी अच्छा नतीजा मिलता है. इसका सबसे अच्छा फ़ायदा यह है कि इससे मेकअप से किसी प्रकार का इरिटेशन होने पर उससे भी निजात पाया जा सकता है.

 

दूध

दूध

दूध और दही शानदार मेकअप रिमूवर हैं. कॉटन बॉल को दूध में डुबोएं और पूरा मेकअप उतरने तक चेहरे पर रगड़ें. भले ही आपको ड्राय स्किन की समस्या न हो, आपके मेकअप रिमूवर में ऐसी चीज़ ज़रूर हो, जो चेहरे को नमी प्रदान करती हो. दूध मेकअप तो उतारता ही है, चेहरे की नमी को बरक़रार रखने का काम भी बख़ूबी करता है.

 

ककड़ी (खीरा)

ककड़ी (खीरा)

आंखों की पलकों पर खीरे के स्लाइस रखने के अलावा दूसरे भी सौंदर्य से जुड़े फ़ायदे हैं. आप ककड़ी को ब्लेंड करके उसका बारीक़ पेस्ट बनाकर क्लेंज़र की तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से लगाएं और फिर चेहरे को धो लें. अगर आपके पास टाइम कम हो तो आप चेहरे पर सीधे ककड़ी के टुकड़े भी रगड़ सकती हैं. हालांकि यह तरीक़ा बेहद सस्ता और प्राकृतिक है, हम आपको ककड़ी की गुणवत्ता परख कर इस्तेमाल करने की सलाह देंगे.