अगर आप कॉफी प्रेमी हैं, तो आपको पता होगा कि कॉफी किस तरह अपके खराब मूड को खुशनुमा बना सकती है। लेकिन एक बात जो आप नहीं जानते, वह यह है कि इस प्राकृतिक चीज में आपकी स्किन के लिए भी एक शानदार सुपर-पावर है। कॉफी एंटीऑक्सिडेंट और कैफिक एसिड का एक पावर हाउस है, जो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट, चमकदार और पोषण देने में मदद करती है और उम्र बढ़ने के संकेतों से भी राहत दिला सकती है। कॉफी फेस मास्क सभी कॉफी प्रेमियों के लिए ईश्वर भगवान की तरफ से भेजा हुआ एक नायाब तोहफा है, लेकिन यदि आपको कॉफी बिल्कुल पसंद नहीं है, तब भी आप इस प्राकृतिक चीज का लाभ उठा सकते हैं।
हम यहां 6 पौष्टिक और एक्सफोलिएटिंग कॉफी फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन पर लाएंगे कमाल का निखार।
- 1. कॉफी और शहद
- 2. कॉफी और पंपकिन (कद्दू)
- 3. कॉफी, हल्दी और दही
- 4. कॉफी और मिल्क
- 5. कॉफी और नींबू
- 6. कॉफी और नारियल का तेल
- कॉफी मास्क को लेकर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
1. कॉफी और शहद

जहां कॉफी डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन के रंग को निखारने का काम करती है, वहीं शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टैंट (humectant) भी है, जो आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाता है। और इससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज्ड रहती है।
बनाने का तरीका:
- दो बड़े चम्मच पिसी हुई कॉफी और एक चम्मच शहद लें।
- दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें
- इसे अब फेस पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें और मॉइस्चराइज़ करें
कितनी बार अप्लाय करें: बेस्ट रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो बार इसका प्रयोग करें।
2. कॉफी और पंपकिन (कद्दू)

अगर आपकी स्किन डल हो गई है, तो यह फेस मास्क आपको अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने की आवश्यकता है। कॉफी और कद्दू में एक्सफोलिएटिंग तत्व हैं, जो स्किन को फिर से जीवंत करते हैं, कोलेजन को बढ़ावा देते हैं और स्किन को मज़बूत व चमकदार बनाते हैं। इस एंटी-एजिंग सॉल्यूशन को अपने स्किनकेयर रूटीन में ज़रूर शामिल करें।
बनाने का तरीका:
- दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर लें
- आधा कप कद्दूकस किया हुआ कद्दू लें
- दोनों को अच्छी तरह से मिला लें और गुलाब जल डालें
- अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
- 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से धो लें और मॉइस्चराइजर लगा लें।
कितनी बार अप्लाय करें: बेस्ट रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो बार इसका प्रयोग करें।
3. कॉफी, हल्दी और दही

यह फेस मास्क ऑयली और मुंहासे वाली स्किन के लिए विशेष आकर्षण की तरह काम करता है। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल है, जो मुंहासों से लड़ती है और मुंहासों के निशान को कम करती है, वहीं दही चेहरे से अतिरिक्त तेल निकालती है और स्किन को हाइड्रेट करती है, जबकि कॉफी पोर्स को खोलती है और सूजन( इन्फ्लेमेशन) को कम करती है।
चूंकि कॉफी में एक्सफोलिएटिंग क्षमताएं होती हैं, इसलिए बेहतर है कि आप अपनी स्किन को इसके इस्तेमाल के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़ ज़रूर कर लें, ताकि आपकी स्किन सुपर सॉफ्ट, कोमल और मुलायम हो जाए। आप अपनी स्किन को आवश्यक सुरक्षा देने के लिए लैक्मे सॉफ्ट क्रीम मॉइस्चराइज़र, पीच मिल्क का उपयोग कर सकती हैं।
बनाने का तरीका:
- दो बड़े चम्मच पिसी हुई कॉफी पाउडर लें
- दो बड़े चम्मच दही लें
- आधा चम्मच हल्दी लें
- सभी को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें
- चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करके, इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें
- इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धोकर इसे मॉइस्चराइज़ करें
कितनी बार अप्लाय करें: अच्छे परिणामों के लिए सप्ताह में दो या तीन बार इसका प्रयोग करें।
4. कॉफी और मिल्क

एक समान स्किन और टोंड स्किन कौन नहीं चाहता है? तो ऐसे में यह फेस मास्क आपके लिए एक सही विकल्प है। यह सबसे आसान कॉफी फेस पैक में से एक है, जिससे आपको कई फायदे होते हैं । यह न सिर्फ चेहरे की सारी गंदगी को हटाता है, बल्कि स्किन को भी चमकदार बनाता है। सूजी हुई आंखों के लिए या पफी आइज़ के लिए भी यह एक अच्छा फेस पैक है।
बनाने का तरीका:
- एक चम्मच कॉफी पाउडर लें
- डेढ़ चम्मच कच्चा दूध लें
- दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें
- अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें
- चेहरा धो लें
- इसके बाद एक अच्छा मॉइस्चराइज़र लगाएं।
कितनी बार अप्लाय करें: अच्छे परिणामों के लिए सप्ताह में दो बार इसका प्रयोग करें।
5. कॉफी और नींबू

यह उन कॉफी मास्क में से एक है, जिनकी स्किन बहुत ऑयली है। नींबू विटामिन सी का एक ख़ास स्रोत है और यही वजह है कि यह अतिरिक्त सीबम को स्किन से साफ करता है। इसके अलावा, कॉफी अपने स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करता है और उसमें प्यूरीफाइंग यानी पूरी तरह से शुद्ध करने के गुण भी होते हैं।
बनाने का तरीका:
- एक चम्मच कॉफी पाउडर लें
- एक चम्मच नींबू का रस लें
- पेस्ट बनाने के लिए इसे अच्छी तरह मिलाएं
- इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें
- इसके बाद अच्छे से साफ़ करने के बाद मॉइस्चराइजर लगा लें
कितनी बार अप्लाय करें: अच्छे और बेहतर परिणामों के लिए सप्ताह में एक बार इस फेस मास्क का प्रयोग करें .
6. कॉफी और नारियल का तेल

क्या आपको कभी ऐसे मास्क की चाहत रही है, जो न केवल आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़ कर सके, बल्कि डेड स्किन को भी अच्छी तरह से हटा सके और इसे मुलायम और चमकदार बना सके? तो आपके लिए एक शानदार उपाय है, हम आपको एक ऐसे मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिल्कुल ऐसा ही करने वाला है। नारियल का तेल एक शानदार हाइड्रेटिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है और साथ ही उम्र बढ़ने के संकेत को कम करता है।
बनाने का तरीका:
- दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर लें
- एक चम्मच नारियल तेल लें
- दोनों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें
- इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें
- अब चेहरा धो लें और
- मॉइस्चराइज़र लगाएं
कितनी बार अप्लाय करें: अच्छे और बेहतर परिणामों के लिए सप्ताह में दो बार इस फेस मास्क का प्रयोग करें।
कॉफी मास्क को लेकर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

Q. क्या कॉफी पीने से स्किन को चमकदार बनाने में मदद मिलती है।
उत्तर: नहीं, कॉफी पीने से स्किन के रंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यानी यह न तो स्किन को काला होने देगी और न ही हल्की । इसके विपरीत कॉफी लगाना स्किन के लिए चमत्कारी काम कर सकता है। साथ ही, अगर ब्लैक कॉफी सीमित तरीके से लिया जाये तो यह स्किन के लिए अच्छी होती है, क्योंकि यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है।
Q. क्या कॉफी एक अच्छा एंटी-एजिंग एजेंट है?
उत्तर: जैसा कि कहा गया है, कॉफी एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है और इसलिए कॉफी एक अच्छे एंटी-एजिंग के रूप में काम करती है। हालांकि इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
Q. क्या कॉफी पिगमेंटेशन के लिए अच्छी है?
उत्तर: कॉफी एक शानदार एक्सफोलिएटिंग एजेंट है और स्किन को फ्रेश रखने व डेड
स्किन को हटाने में काफी मदद करता है। इसके अलावा यह स्किन को नर्म व मुलायम बनाए रखने में मदद करता है।
Interested to read this article in English? Here is the link:
6 DIY Coffee Face Masks Your Skin Will Thank You For
Written by Suman Sharma on 28th Jun 2021